Case registered against Shahrukh Khan in Chhattisgarh: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के खिलाफ रायपुर के अधिवक्ता फैजान खान ने FIR दर्ज हो गई है। फैजान ने कहा, “मैं विश्वास करता हूँ कि न्यायपालिका इस मामले में उचित न्याय प्रदान करेगी और हमारी लड़ाई सफल होगी.”
रायपुर। Shahrukh Khan: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के खिलाफ छत्तीसगढ़ में FIR दर्ज हो गई है। रायपुर के अधिवक्ता फैजान खान ने SRK के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि विमल पान मसाला, फेयर एंड हैंडसम, और रमी के भ्रामक विज्ञापनों के चलते देश के युवा-बच्चे भ्रमित होकर कैंसर, गरीबी जैसी बीमारियों के लिए प्रेरित हो रहे हैं। वे सेलिब्रिटी हैं, इससे समाज पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।

कौन है फैजान खान?
फैजान खान छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का रहने वाला है। फैजान पेशे से अधिवक्ता है। फिलहाल (Case registered against Shahrukh Khan in Chhattisgarh) इस मामले को लेकर 29 मार्च को सुनवाई होगी।
इन बड़ी कंपनियों के खिलाफ भी केस दर्ज
आपको बता दें कि फैजान ने अभिनेता शाहरुख खान के अलावा कई बड़े कंपनियों (गूगल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (यूट्यूब इंडिया), अमेज़न इंडिया (प्राइम वीडियो), नेटफ्लिक्स इंडिया, एम्स लिमिटेड (फेयर एंड हैंडसम), आईटीसी लिमिटेड (विमल पान मसाला), हेड डिजिटल वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड (ए23 रमी), के खिलाफ भी केस दर्ज कराया है।
आरोप लगाते हुए वकील ने कहा कि इनके द्वारा प्रसारित विज्ञापन युवाओं और बच्चों को प्रभावित कर रहे हैं और उनके स्वास्थ्य पर गंभीर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं। इन विज्ञापनों के माध्यम से कैंसर, गरीबी जैसी समस्याओं को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे देश के नागरिकों को गंभीर नुकसान हो रहा है। बता दें कि इस मुकदमे का (Shahrukh Khan) प्रतिनिधित्व अधिवक्ता अधिवक्ता विराट वर्मा ने किया है।
Shahrukh Khan: न्यायालय का तत्काल संज्ञान
इस मामले में अधिवक्ता फैजान खान और अधिवक्ता विराट वर्मा द्वारा बहस के बाद रायपुर की दंडाधिकारी कृति कुजूर न्यायालय ने तुरंत संज्ञान लिया और सिविल केस नंबर 99/2025 के तहत मुकदमा रजिस्टर किया। अदालत ने इस गंभीर मामले पर त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। इस मामले में कथित उल्लंघन, जिसमें मानहानि, उपभोक्ता अधिकार, बौद्धिक संपत्ति और अन्य सिविल गलतियां शामिल हैं, के आरोप लगाए गए हैं।
न्याय की मांग
अधिवक्ता विराट वर्मा ने कहा कि Shahrukh Khan की जिम्मेदारी बनती है कि वह ऐसे विज्ञापनों के जरिए समाज पर नकारात्मक प्रभाव न डालें। इन विज्ञापनों से कैंसर, गरीबी जैसी बीमारियों के प्रति जागरूकता का नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है, और इस पर लगाम लगाना अत्यंत आवश्यक है। वहीं फैजान ने कहा, “मैं विश्वास करता हूँ कि न्यायपालिका इस मामले में उचित न्याय प्रदान करेगी और हमारी लड़ाई सफल होगी.”