Wednesday, March 19, 2025

Theft in Mayor house: अंबिकापुर मेयर के घर से दिनदहाड़े बच्चों की साइकिल चोरी, CCTV कैमरे में कैद हुआ चोर- आप भी देखें Video

Theft in Mayor house: थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट, सीसीटीवी में चोर का स्पष्ट नजर आ रहा है चेहरा, मोहल्ले का ही बताया जा रहा है चोरी करने वाला

अंबिकापुर। अंबिकापुर मेयर मंजूषा भगत के घर बुधवार की सुबह एक चोर (Theft in Mayor house) घुस आया। वह गेट के भीतर रखी बच्चों की साइकिल उठाकर वहां से चलता बना। चोर की पूरी हरकत मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसमें चोर का चेहरा स्पष्ट नजर आ रहा है। मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस (Surguja Police) उसकी तलाश में जुट गई है।

अंबिकापुर मेयर मंजूषा भगत का मकान शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुक्तिपारा में स्थित है। बुधवार की सुबह मेयर के मकान का मुख्य गेट खुला था।

सुबह करीब 9.25 बजे एक चोर (Theft in Mayor house) गेट खुला देख चुपके से दाखिल हुआ। इसके बाद उसने इधर-उधर देखा और बच्चों की नई साइकिल उठाकर पैदल ही वहां से फरार हो गया। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

Also Read: Smart electricity meter: अंबिकापुर में जून से लागू होगी प्रीपेड मीटर व्यवस्था, रिचार्ज खत्म तो बिजली बंद, मई तक लगेंगे मीटर

Theft in Mayor house: मोहल्ले का ही बताया जा रहा है चोर

महापौर के घरवालों ने घर से गायब साइकिल देख जब सीसीटीवी फुटेज (Theft in Mayor house) चेक किया तो एक चोर उसे चुराकर ले जाता नजर आया।

Theft in Mayor house
Bicycle theft

सीसीटीवी चेक कर रहे महापौर के परिजन का कहना है कि चोर मोहल्ले में ही कई बार घूमता देखा गया है। मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई गई है।

Related articles