Wednesday, March 19, 2025

Bngladeshi arrested: अपने देश से नाबालिग लड़की को किडनैप कर छत्तीसगढ़ लाया बांग्लादेशी युवक, फिर जबरन की शादी, शोषण किया, अब गिरफ्तार

Bngladeshi arrested प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित सभा को लेकर पुलिस की ओर से चलाए गए विशेष अभियान में बांगलादेशी युवक को गिरफ्तार किया गया है। वह बांग्लादेश से ही एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर बिलासपुर ले आया था। यहां उससे विवाह कर साथ में रखा था। नाबालिग को सीडब्लूसी के संरक्षण में रखा गया है।

बिलासपुर। Bngladeshi arrested प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित सभा को लेकर पुलिस की ओर से चलाए गए विशेष अभियान में बांगलादेशी युवक को गिरफ्तार किया गया है। वह बांग्लादेश से ही एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर बिलासपुर ले आया था। यहां उससे विवाह कर साथ में रखा था। नाबालिग को सीडब्लूसी के संरक्षण में रखा गया है। आरोपित युवक के खिलाफ पॉक्सो और अन्य धाराओं में कार्रवाई की गई है।

Read more : Accident in railway track :  छत्तीसगढ़ में ट्रेन में चढ़ने के दौरान ट्रैक में फंसा युवक, गाड़ी निकलने से पहले बचाया गया, देखें खौफनाक वीडियो

मामले की जानकारी गृह मंत्रालय को भी दी जा रही है। इसके पहले रायपुर तीन बांग्लादेशी गिरफ्तार हुए थे, जो रायपुर में रह रहे थे। Bngladeshi arrested यहां से वे सीरिया भागने की फिराक में थे। पुलिस बांग्लादेशी से पूछताछ कर यह पता लगा रही है कि वो यहां कब से रह रहा था। इसके साथ ही वो कब सीाम पार करके भारत में आया था।

पीएम मोदी के दौर से पहले कार्रवाई

बिलासपुर में बांग्लादेशी मिलने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं। इस मामले में सुरक्षा एजेंसियां भी इससे पूछताछ करने बिलासपुर आ सकती हैं।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 मार्च को छत्तीगसढ़ आएंगे, इसके पहले पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। बिलासपुर में वे आमसभा करेंगे। Bngladeshi arrested ऐसे में पुलिस शहर के अलग-अलग इलाकों में सर्चिंग कर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर रही है। किसी भी संदिग्ध हरकत पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की निगाहें हैं।

Related articles