Tuesday, March 18, 2025

CG Excise Constable Bharti 2025: आबकारी आरक्षकों के 200 पदों पर होगी भर्ती, जल्द शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, जानिए Details

CG Excise Constable Bharti 2025: आबकारी विभाग में 200 आबकारी आरक्षक (Excise Constable) पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।

रायपुर। CG Excise Constable Bharti 2025: छत्तीसगढ़ में बेरोजागर युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर है। जल्द ही छत्तीसगढ़ के आबकारी आरक्षकों के 200 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। प्रदेश सरकार ने 200 पदों पर भर्ती के लिए हरी झंडी दे दी है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) द्वारा इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। विभाग ने व्यापम को रिक्त पदों की सूची और आरक्षण वर्गवार विवरण भेज दिया है। अब जल्द ही आवेदन प्रक्रिया और परीक्षा तिथि की घोषणा की जाएगी।

Read More: CG Budget 2025: कल खुलेगा सौगातों का पिटारा! इन युवाओं को मिल सकती है नौकरी, जानें बजट में क्या होगा खास

आरक्षण और आवेदन प्रक्रिया

इस भर्ती में विभिन्न आरक्षित श्रेणियों के लिए सीटों का आवंटन किया गया है, जिससे सभी वर्गों के उम्मीदवारों को समान अवसर मिलेगा। बेरोजगार युवाओं के लिए यह सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका होगा। व्यापम द्वारा आधिकारिक अधिसूचना जारी होने के बाद उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। प्रदेश में आबकारी आरक्षक के पदों पर भर्ती की मांग काफी समय से की जा रही थी। बेरोजगार युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर होगा।

CG Excise Constable Bharti 2025: जानिए कितनी होती है सैलरी ?

आबकारी आरक्षक पद के लिए वेतनमान सरकारी नियमों के अनुसार निर्धारित किया जाता है, जो कि अधिसूचना में स्पष्ट किया जाएगा।

Related articles