Saturday, March 15, 2025

Breaking: Fire in Mainpat: मैनपाट के टाइगर प्वाइंट में लगी भीषण आग, 1 दर्जन से ज्यादा दुकानें जलकर खाक, देखें Video

Fire in Mainpat: शुक्रवार की रात टाइगर प्वाइंट में हुई आगजनी की घटना, मौके पर दमकल नहीं पहुंच पाने से जल गईं पूरी दुकानें

अंबिकापुर। होली की रात पिकनिक स्पॉट मैनपाट के टाइगर प्वाइंट में आग लग गई। इससे वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी (Fire in Mainpat) मच गई। इस हादसे में वहां स्थित एक दर्जन से ज्यादा दुकानें जलकर खाक हो गईं। आग फैलती हुई झरने के पास मौजूद पेड़ पौधों तक पहुंच गई थी, इससे पौधे भी जल गए। आगजनी की इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

गौरतलब है कि मैनपाट (Fire in Mainpat) को छत्तीसगढ़ का शिमला कहा जाता है। यहां कई पिकनिक स्पॉट्स स्थित हैं।

यहां के टाइगर प्वाइंट में हर दिन टूरिस्ट परिवार और दोस्तों के साथ आकर पिकनिक एंजॉय करते हैं। सैलानियों की भीड़ को देखते हुए स्थानीय लोगों द्वारा यहां विभिन्न प्रकार की दुकानों भी लगाईं गई थीं।

इनमें चाय-नाश्ता से लेकर गुब्बारे, खिलौने के अलावा खाने-पीने की सामग्री उपलब्ध रहती थी। इसी बीच होली की रात करीब 11 बजे किसी ने इन दुकानों में आग लगा दी। इससे सभी दुकानें जलकर खाक (Fire in Mainpat) हो गईं। वहीं आग ने टाइगर प्वाइंट के झरने के पास मौजूद पेड़ पौधों को भी चपेट में ले लिया।

Also Read: Road accident: होली में 2 घरों में पसरा मातम: स्कूटी-बाइक भिड़ंत में पूर्व पार्षद के रिश्तेदार समेत 2 युवकों की मौत, 2 गंभीर

Fire in Mainpat: आग कैसे लगी, पता नहीं

हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि दुकानों में कैसे आग लगी? इसे आवारा तत्वों की करतूत भी बताई जा रही है।

आग लगने के बाद दमकल नहीं पहुंचने से दुकानें पूरी तरह जल (Fire in Mainpat) गईं। इससे दुकानदारों को काफी नुकसान होने की बात कही जा रही है। हालांकि स्थानीय लोगों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक देर चुकी थी।

इन ग्रामीणों की दुकानें जल गईं

आगजनी (Fire in Mainpat) की घटना में जिन ग्रामीणों की दुकानें जल गईं, उनमें राजाराम यादव, अनिल यादव, जमुना यादव, कैलाश यादव, बिंदा यादव, सुमेद यादव, गोस्वामी यादव, सोनु यादव व शिवकुमार यादव समेत अन्य शामिल हैं।

Related articles