Song controversy जाने-माने गायक कैलाश खेर को बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दरअसल, गायक के खिलाफ एक आपराधिक शिकायत दर्ज की गई थी, जिसमें आरोप लगाए गए कि उन्होंने भगवान शिव पर ‘बबम बम’ गाना बनाकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है।
बॉलीवुड डेस्क। Song controversy जाने-माने गायक कैलाश खेर को बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दरअसल, गायक के खिलाफ एक आपराधिक शिकायत दर्ज की गई थी, जिसमें आरोप लगाए गए कि उन्होंने भगवान शिव पर ‘बबम बम’ गाना बनाकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है। यह गाना कैलाश के ‘कैलासा झूमो रे’ एल्बम से है। अब बॉम्बे हाई कोर्ट ने यह कहते हुए याचिका को खारिज कर दिया है कि उनका ऐसा इरादा नहीं था।
कैलाश पर लगे थे ये आरोप
लुधियाना की एक स्थानीय अदालत में नरिंदर मक्कड़ नाम के एक शख्स ने कैलाश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।शिकायक में कहा गया था कि गायक ने जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। शिकायतकर्ता ने कहा कि भगवान शिव पर आधारित गाने ‘बबम बम’ में एक अश्लील वीडियो दिखाया गया है। गायक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295A और 298 के तहत धार्मिक भावनाओं का अपमान मामला दर्ज किया गया था।
केवल ‘बबम बम’ गीत गाया था- अदालात
जस्टिस भारती डांगरे और जस्टिस श्याम चांडक की पीठ ने कहा, कैलाश खेर की ओर से किसी तरह की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई जानबूझकर या दुर्भावनापूर्ण इरादा नहीं था। उन्होंने केवल ‘बबम बम’ गीत गाया था। हर वह काम जो लोगों के एक वर्ग को नापसंद हो सकता है, जरूरी नहीं कि वह धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाए। बता दें कि कैलाश को ‘तेरी दीवानी’, ‘अल्लाह के बंदे’, ‘सैय्यां’ और अन्य गानों के लिए जाना जाता है।फैज