Friday, March 14, 2025

CG Vyapam: मत्स्य निरीक्षक भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड, जानिए कब होंगे एग्जाम?

CG Vyapam: छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने 23 मार्च 2025 को मत्स्य निरीक्षक भर्ती परीक्षा (FF124) रखी है। ये परीक्षा संचालनालय मछली पालन विभाग के अंतर्गत आयोजित की जा रही है…

रायपुर। CG Vyapam: छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा 23 मार्च 2025 को संचालनालय मछली पालन विभाग के अंतर्गत मत्स्य निरीक्षक भर्ती परीक्षा (FF124) का आयोजन 23 मार्च 2025 को किया जाएगा।

अभ्यर्थी 13 मार्च 2025 से छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी पंजीकृत मोबाईल नंबर पर प्राप्त एसएमएस के यूआरएल को क्लिक कर सीधे अपने मोबाईल से प्रवेश पत्र प्राप्त कर प्रिंट आउट ले सकते है। ये परीक्षा संचालनालय मछली पालन विभाग के अंतर्गत आयोजित की जा रही है, जिसमें प्रदेशभर से बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है।

परीक्षा में बैठने दस्तावेज जरुरी

प्रवेश पत्र के बिना किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा केंद्र में मूल फोटो पहचान पत्र अनिवार्य रूप से लाना होगा। इसके साथ ही परीक्षा समय से पहले अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर में पहुंचना अनिवार्य है। मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस वर्जित है।

Read More: CGPSC PCS Prelims Result: छत्तीसगढ़ पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी, सीधे इस लिंक से करें डाउनलोड

CG Vyapam: व्यापम ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

अगर अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या या जानकारी की जरूरत हो तो उनके लिए व्यापम ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। 0771-2972780 या 82698-01982 इन नंबरों पर कॉल किया जा सकता है।

Related articles