Friday, March 14, 2025

नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर फिरा पानी, जवानों ने 5 किलो का प्रेशर बम किया बरामद, धमाका होने से बचा

Breaking News: Narayanpur Naxal News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। अमदई खदान (निकों कंपनी) के डंप एरिया में धमाका होने से जवानों ने बचा लिया।

Narayanpur Naxal News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। अमदई खदान (निकों कंपनी) के डंप एरिया में पांच किग्रा से अधिक वजन का एक प्रेशर कुकर बम बरामद किया गया। फिलहाल जवानों ने बम को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया। यह मामला छोटेडोंगर थाना क्षेत्र का है।

पुलिस अधीक्षक नारायणपुर प्रभात कुमार ने गुरुवार को बताया कि माओवादियों द्वारा आईईडी विस्फोट की घटनाओं से हो रही नुकसान को देखते हुए क्षेत्र में आईईडी खोजने के लिए बम विरोधी दस्ता की टीम को अगल-अलग क्षेत्रों में भेजा जा रहा है। इसी कड़ी में अमदई खदान में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी को बरामद कर निष्क्रिय किया गया। बता दें कि माओवादियों द्वारा लगाये गए आईईडी से सुरक्षा बल बाल-बाल बचे।

Read More: Crime News: ममता हुई शर्मसार! 2 महीने की मासूम को झाड़ियों में फेंका, काट रही थी चीटियां… देखकर लोग रह गए हक्के-बक्के

जवानों को पहुंचना चाहते थे नुकसान

जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए यह आईईडी प्लांट किया था। आए दिन नक्सली जवानों को नुकसान पहुंचने के लिए विस्फोट की घटना को अंजाम देते है। इससे पहले भी विस्फोट में एक कर्मचारी की मौत हो गई थी और कुछ अन्य घायल हुए थे। इस घटना के बाद एसपी ने ग्रामीणों से अपील की है कि यदि उन्हें कहीं आईईडी या संदिग्ध वस्तु दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। सूचना देने वालों को इनाम दिया जाएगा।

Related articles