Bollywood gossips आमिर और रणबीर एक-दूजे के खिलाफ नजर आ रहे हैं। आलिया ने इंस्टाग्राम पर ‘ड्रीम 11’ का विज्ञापन साझा किया है, जिसमें आमिर और रणबीर एक-दूजे को ताने मारते नजर आए।
बॉलीवुड डेस्क। Bollywood gossips दो दिग्गज आमिर खान और रणबीर कपूर आखिरकार साथ आ गए हैं। दोनों ने ‘ड्रीम 11’ के विज्ञापन के लिए हाथ मिलाया है। यह पहला मौका है, जब दोनों अभिनेता विज्ञापन के लिए साथ आए हैं। आलिया भट्ट ने खुद इसका ऐलान किया है। इस विज्ञापन में आमिर और रणबीर एक-दूजे के खिलाफ नजर आ रहे हैं। आलिया ने इंस्टाग्राम पर ‘ड्रीम 11’ का विज्ञापन साझा किया है, जिसमें आमिर और रणबीर एक-दूजे को ताने मारते नजर आए।
Biollywood gossips विज्ञापन में नजर आए ये सितारे
आमिर ने रणबीर को ‘रणवीर सिंह’ कहकर चिढ़ाया तो वहीं रणबीर ने आमिर को ‘सठिया गए हैं’ तक कह डाला। दोनों की ये मजेदार नोकझोंक काफी दिलचस्प है। आलिया ने विज्ञापन साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘सबसे बड़ा मुकाबला आ गया तो आपकी टीम में कौन?’ Bollywood gossips इस विज्ञापन में ऋषभ पंत, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, अरबाज खान और जैकी श्रॉफ समेत कई बड़ी हस्तियां नजर आ रही हैं। नितेश तिवारी ने इस विज्ञापन का निर्देशन किया है।