Friday, March 14, 2025

CG News: होली से पहले शराब दुकान में 78 लाख की लूट, आरोपियों पर रखे गए इतने रुपए के इनाम

CG News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा के खोखरा क्षेत्र में शराब दुकान के पास 78 लाख रुपए की लूट के दो महीने बाद भी बदमाश पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। लगभग 60 दिन बीत चुके हैं, लेकिन आरोपियों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है।

CG News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले की साइबर टीम इन दिनों जुआ सट्टा जैसे अपराधों पर कार्रवाई कर वाहवाही लूटने में व्यस्त नजर आ रही है। जबकि जिले में हुई 78 लाख की लूट का मामला अब भी ठंडा पड़ा है। खोखरा स्थित शराब दुकान के पास दो बदमाशों ने सिक्योरिटी गार्ड को गोली मारकर यह लूट की वारदात अंजाम दिया था। लेकिन पुलिस अब तक आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है।

आरोपियों पर रखा गया इनाम

दो बदमाशों ने गार्ड पर फायरिंग कर 78 लाख रुपए की लूट की। यह राशि शराब दुकानों की दैनिक बिक्री का कलेक्शन था। वारदात के लगभग 60 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला। आईजी बिलासपुर रेंज डॉ. संजीव शुक्ला ने कहा, 30 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है।

इससे पहले जांजगीर-चांपा के पुलिस अधीक्षक ने भी 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया है। टीम तकनीकी जांच और संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जानकारी देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

Read more: बागी नेताओं पर बड़ा एक्शन! 2 भाजपा पार्षदों समेत 5 लोग पार्टी से निष्कासित

जानें पूरा मामला…

दरअसल, पिछले कुछ दिनों में साइबर टीम ने सट्टा और छोटी चोरी के मामलों में कई गिरफ्तारियां की हैं, लेकिन जनता का कहना है कि ये कार्रवाई केवल दिखावे के लिए की जा रही है। लोग आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस उन्हीं मामलों में रुचि लेती है जहां से कुछ नकदी रकम मिलता है। जबकि संगीन अपराधों को नजरअंदाज किया जा रहा है।

खोखरा लूट कांड व केरा शराब भट्ठी में गार्ड की पिटाई कर 7 डकैतों ने एक लाख 61 हजार रुपए पार कर दिए थे। अब इनके पीछे साइबर सेल पुलिस ने जांच ठंडे बस्ते में डाल दी है। इस ओर तनिक भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अब ऐसे मामले को पुलिस खात्मा में डालने की तैयारी में है।

Related articles