Saturday, March 15, 2025

CG News: होली के दिन वक्फ बोर्ड का बड़ा फैसला, मस्जिदों में नमाज के वक्त में किया बदलाव

CG News: होली त्योहार और पवित्र रमजान माह का जुमा इस बार साथ-साथ पड़ रहा है। इस मौके पर शहर में आपसी भाईचारा और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए वक्फ बोर्ड ने अहम फैसला लिया है।

इस बार शुक्रवार को होली और जुमा एक ही दिन पड़ रहा है, जिसके चलते होली खेलने और जुमे की नमाज को लेकर सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। जहां एक ओर मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने होली खेलने पर रोक लगाने की मांग की है तो दूसरी ओर हिंदुओं ने जुमे की नमाज घर पर अदा करने की नसीहत दी है। लेकिन इस बीच छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है।

CG News: जानें जुमे की नमाज का समय

मिली जानकारी के अनुसार वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि शुक्रवार को मस्जिदों में जुमे की नवाज के समय में बदलाव किया गया है। उन्होंने कहा कि मस्जिदों में जुमे की नमाज दोपहर 12 बजे के बजाए 2 से 3 बजे तक होगी।

उन्होंने बताया कि ये फैसला आपसी भाई चारे की भावना को बरकरार रखने के लिया गया है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड की ओर से सभी मुतवल्लियों को भेज दिया गया है। वक्फ बोर्ड के अनुसार अब पूरे छत्तीसगढ़ में जुमे की नमाज दो से तीन बजे की बीच पढ़ी जाएगी।

पांच वक्त की अदा करेंगे नमाज

CG News: वहीं इसी दिन मुस्लिम समाज रमजान माह के जुमे के दिन रोजा रखकर पांच वक्त की नमाज अदा करेंगे। शहर सीरतुन्नबी कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नौमान अकरम हामिद ने बताया कि शहर की हलवाई लाइन जामा मस्जिद में जुमे के दिन दोपहर बाद 2.30 बजे जुमे की नमाज का समय तय किया है। चूंकि इस क्षेत्र में हिंदू भाई सबसे अधिक होली खेलते हैं, उसका ध्यान रखा है। शहर की सभी मस्जिदों में नमाज के लिए एक-एक घंटा समय आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

Related articles