Friday, March 14, 2025

Raipur Breaking: छत्तीसगढ़ में ताबड़तोड़ छापों के बाद राजधानी में कार से मिले करोड़ों रुपए, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

Raipur Breaking: राजधानी रायपुर में पुलिस ने चौंकाने वाली कार्रवाई की है, जहां आमानाका चेकिंग पॉइंट पर पुलिस ने एक इनोवा कार से करीब साढ़े चार करोड़ रुपए नगद बरामद किए हैं।

छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के बाद पुलिस ने कैश वाली एक कार बरामद की गई है। कार में 500, 200 और 100 के नोटों की गड्डियों को रखा गया था। भारी मात्रा में कैश देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। गिनती के बाद पता चला कि कार में पूरे 1.5 करोड़ रुपए की नकदी थी। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह पैसा किसका था और कहां ले जाया जा रहा था।

Raipur Breaking: ऐसे हुआ मामले का खुलासा

बता दें कि पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा प्रतिदिवस वाहन चेकिंग का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक 12.03.25 को थाना आमानाका के द्वारा टाटीबंध थाना के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी वाहन के दौरान सभी वाहन के डिक्की को चेक किया जा रहा था वाहन इनोवा क्रिस्टा क्रमाक 23-BH-8886J को रोका गया जिसमे दो व्यक्ति बैठे हुये थे जिन्से पुछताछ पर नागपुर जाना बताये एंव और पुछता करने पर घबराने लगे।

Read more: ACB-EOW Raid: बस्तर में ACB-EOW की छापेमारी, DFO समेत इन कारोबारियों के ठिकानों पर कार्रवाई जारी

आरोपियों से पूछताछ जारी…

Raipur Breaking: वाहन के पीछे डिक्की को चेक करवाने से मना करने लगे तब शंका होने वाहन के ‍पीछे डिक्की को अच्छी तरीके से चेक किया गया जिसमें सीट के नीचे एक पृथक से लॉकर बनाया गया था जिसे खुलवाने पर लॉकर मे भारी मात्रा मे पैसा रखा हुआ मिला, जिस सबंध मे थाना प्रभारी आमानाका द्वारा तत्काल जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया।

दोनों व्यक्तियों से उक्त रुपए के सबंध पुछताछ किया गया जो सही जवाब नही दे पाये वाहन एंव आरोपी तथा पैसो को समक्ष गवाहन के जप्त किया पैसो की गिनती की गई जो 1,66,99,900/- रुपए होना पाया गया। आरोपियों के विरूद्ध धारा 106 बीएनएस के तहत कार्यवाही की गई है। प्रकरण में फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेजेस के आधार पर पैसो के सबंध मे अन्य आरोपियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ जारी है।

Related articles