Saturday, November 23, 2024

कूलर से आखिर क्यों आती है मछली जैसी गंध? जानिए, इसे दूर करने के उपाय

0 गर्मी के दिनों में लगभग हर घरों में कूलर का होता है उपयोग, कूलर के रख-रखाव का तरीका सही नहीं होने से मछली जैसी आती है गंध

न्यूज डेस्क। गर्मी के दिनों में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी कूलर का उपयोग होता है। शहरों में कई लोग अब कूलर की जगह AC लगवाना पसंद कर रहे हैं। गर्मी से राहत दिलाने के ये अच्छे माध्यम है। यह लोगों के बजट व उनके लाइफ स्टाइल पर निर्भर करता है कि वह किस चीज का उपयोग करना चाहता है। अक्सर आपने देखा होगा कि कूलर से मछली जैसी गंध आती है। यह उसका सही ढंग से रख-रखाव नहीं होने से होता है।

यदि आप कूलर की सफाई नियमित रुपए नहीं करते हैं तो आपको इस परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में यह सुनिश्चित करें कि हर सप्ताह कूलर की सफाई करें। उसका पानी हर रोज बदलें।

आइए हम आपको बताते हैं कि कैसे कूलर से निकले वाली मछली जैसी गंध से निजात पाएं –

1. कूलर की सफाई नीम के पत्तों से करें। नीम के पत्तों में दुर्गंध दूर करने वाले गुण होते हैं, इसलिए अनचाहे गंध से निजात पाने हर सप्ताह सफाई में इसका उपयोग करें।

2. कूलर की सफाई आप बेकिंग सोडा से भी कर सकते हैं। इससे भी मछली जैसी गंध को दूर किया जा सकता है।

3. कूलर का पानी हर दिन बदलते रहें, इसके अलावा हर सप्ताह इसकी सफाई करें, ताकि आप और आपका परिवार परेशानी से बचा रहे।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets