PWD Scam: लोक निर्माण विभाग में बिना टेंडर किए 855 करोड़ का काम कराने और उसका भुगतान करने का बड़ा मामला सामने आया है। मामला उजागर होने के बाद रायपुर, अंबिकापुर समेत 1 दर्जन ईई के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी….
PWD Scam In Chhattisgarh: पीडब्ल्यूडी में 855 करोड़ रुपए के काम नॉन एग्रीमेंट यानी बिना टेंडर के करा दिए गए। विभाग के प्रमुख अभियंता ने एफआईआर कराने और तत्काल निलंबन की अनुशंसा की है।
बता दें कि इनमें अकेले रायपुर डिवीजन-3 में 650 करोड़ रुपए के काम हुए हैं। यहां सिर्फ 64 वाउचर में ही 648.3 करोड़ रुपए का भुगतान हुआ है। यानी प्रत्येक वाउचर से 10 करोड़ रुपए का भुगतान हुआ। इसी तरह बिलासपुर में पीडब्ल्यूडी, सेतु विभाग में कुल 21.92 करोड़ रुपए के काम हुए हैं।
PWD Scam: राज्य गठन के बाद सबसे बड़ा घोटाला
इस लापरवाही के चलते विभाग के प्रमुख अभियंता व्ही के भतपहरी ने एफआईआर कराने और तत्काल निलंबन की अनुशंसा की है। इस मामले में रायपुर के सभी डिवीजनों समेत धमतरी, दुर्ग, बेमेतरा, सेतु संभाग रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, विद्युत यांत्रिकीय रायपुर बिलासपुर और कोरबा का उजागर हुए हैं। इन सभी जगहों के कार्यपालन अभियंताओं को नोटिस भेजकर 10 अप्रैल तक जवाब पेश करने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य गठन के बाद लोक निर्माण विभाग में यह सबसे बड़ा घोटाला माना जा रहा है।
इतने लाख रुपए से ज्यादा के काम में टेंडर जरूरी
आपको बता दें कि 1 लाख रुपए से ज्यादा के काम के लिए टेंडर जरूरी है। अगर आपात स्थिति में ही बिना टेंडर के काम कराए जाते हैं। इसे नॉन एग्रीमेंट कहा जाता है। हालांकि ऐसे काम ज्यादा नहीं होने चाहिए। लेकिन पीडब्ल्यूडी ने सालभर में करोड़ों के नॉन एग्रीमेंट के काम कराए। धमतरी व ईएंडएम डिवीजन रायपुर में 10-10 करोड़ से अधिक के काम कराए गए।
यहां देखें पूरा ब्यौरा
कार्यालय – वाउचर पेड – राशि
रायपुर डिवी. – 1,899 – 3.69
रायपुर डिवी. – 2,255 – 2.89
रायपुर डियी. – 3754 – 650.22
धमतरी डियी. – 603 – 10.49
दुर्ग डिवी – 446 – 17.61
बेमेतरा डियी. – 244 – 10.4
ब्रिज डिवी, रायपुर – 2410 – 9.36
ब्रिज डिवी. बिलासपुर – 427 – 4.97
बिलासपुर डिवी. – 1376 – 5.16
कोरबा डिवी. – 405 – 23.97
रायगढ़ डिवी. – 535 – 6.38
इंण्डएम डिवी, रायपुर – 1869 – 10.96
ईएंडएम डिवी. बिलासपुर – 794 – 7.59
ईएंडएम डिवी. अंबिकापुर – 429 – 5.55
डिवी. 2 बिलासपुर – 610 – 4.2
कुल वाउचर – 21336 – 855.45
(राशि करोड़ रुपए) (आंकड़े पीडब्ल्यूडी की वेबसाइट से)
प्रमुख अभियंता भतपहरी ने पत्र में कही ये बात
प्रमुख अभियंता व्ही के भतपहरी ने पत्र में कहा है कि रायपुर के चारों डिवीजन, सेतु डिवीजन समेत उक्त जिलों के डिवीजनों के कार्यपालन अभियंता जांच के दायरे में हैं। बिना टेंडर आमंत्रित किए नॉन एग्रीमेंट कार्य की विस्तृत रिपोर्ट कार्यवार, मदवार, लागत तथा भुगतान एवं लंबित देयक की जानकारी सहित 10 अप्रैल तक कार्यपालन अभियंताओं को प्रमुख अभियंता कार्यालय को रिपोर्ट प्रस्तुत करना होगा। प्रमुख अभियंता ने 7 मार्च को कार्यपालन अभियंताओं को नोटिस जारी करने के साथ ही उनके खिलाफ केस दर्ज कराने व निलंबन (PWD Scam) के संबंध में पीडब्ल्यूडी के सचिव कमलप्रीत को प्रतिलिपि भेजी है।
