Friday, March 14, 2025

Mahatari yojna : अब महिलाओं को नहीं मिलेंगे महतारी वंदन के 1000? विधानसभा में मंत्री ने क्या कहा जिससे प्रदेश में मच गया बवाल

Mahatari yojna छत्तीसगढ़ विधानसभा में महतारी वंदन योजना का लाभ महिलाओं को नहीं दिए जाने को लेकर जमकर हंगामा हुआ। महिला विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के जवाब से असंतुष्ट विपक्षी सदस्य सदन से बाहर निकल आए।

रायपुर। Mahatari yojna छत्तीसगढ़ विधानसभा में महतारी वंदन योजना का लाभ महिलाओं को नहीं दिए जाने को लेकर जमकर हंगामा हुआ। महिला विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के जवाब से असंतुष्ट विपक्षी सदस्य सदन से बाहर निकल आए। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया कि 2023-24 में महतारी वंदन योजना के लिए द्वितीय अनुपूरक अनुदान मांग में कुल 1200.42 करोड़ का प्रावधान किया गया था। इस योजना के आरंभ से 10 फरवरी 2025 तक पात्र हितग्राहियों को 12 किश्तो में 7838.71 करोड़ का भुगतान किया गया है।

महिलाओं को नहीं मिली राशि

इसी तरह 2024-25 में महतारी वंदन योजना के लिए अनुदान मद में 7876.00 करोड़ बजट का प्रावधान किया गया है और फरवरी तक 694.00 करोड़ का बजट शेष है। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने स्वीकार किया कि इस योजना में 3971 हितग्राहियों को अब तक एक भी किश्त का भुगतान नहीं हो सका है। Mahatari yojna उन्होंने कहा कि आधार कार्ड का बैंक खाते से जुड़ाव नहीं होने, आधार असक्रिय होने, खाते पर रोक होने, खाता बंद होने या खाताधारक की मृत्यु दर्ज होने तथा अन्य तकनीकी कारणों से भुगतान नहीं हो सका है।

Read More: ED Raid: भूपेश के घर ईडी की रेड पर सियासी बवाल! CM बोले – जांच में कोई दखल नहीं देगा… तो टीएस ने कहा- आज ही क्यों..

Mahatari yojna कांग्रेस ने किया खूब हंगाम

इसके बाद विपक्षी विधायकों ने 3971 हितग्राहियों को Mahatari yojna भुगतान नहीं दिए जाने को लेकर सवाल पूछा कि आखिर एक साल हो गए, फिर भी त्रुटियों को क्यों नहीं सुधारा गया? इसके बाद लक्ष्मी राजवाड़े ने कांग्रेस के कार्यकाल को याद दिलाने की कोशिश की, जिसके कारण सदन में हंगामा शुरु हो गया। अंततः सरकार के जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस के विधायक सदन से बाहर निकल आए।

Related articles