Friday, March 14, 2025

Thief beaten video: स्कूटी चोरी करने आए युवक की हाथ-पैर बांधकर बेदम पिटाई, साथी हुआ फरार- देखें वीडियो

Thief beaten video: शहर के तुलसी चौक में चोरी करने साथी के साथ आया था युवक, सीसीटीवी कैमरे में हो गया था कैद

अंबिकापुर। शहर के गंगापुर स्थित तुलसी चौक के पास एक युवक स्कूटी चोरी करने के दौरान पकड़ा गया। इसके बाद वहां मौजूद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और गमछे से हाथ-पैर बांधने के बाद अद्र्धनग्न कर उन्होंने उसकी जमकर पिटाई (Thief beaten video) कर दी। इस दौरान युवक गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन लोग उसे बेदम पीटते रहे। बताया जा रहा है कि आरोपी शातिर चोर है। आरोपी के हाथ-पैर बांधने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

शहर के गंगापुर इलाके में स्थित तुलसी चौक के पास घर के बाहर खड़ी एक स्कूटी को चुराने युवक अपने साथी के साथ बाइक पर पहुंचा था। उसकी ये हरकत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे (Thief beaten video) में कैद हो गई।

Thief beaten video
Thief beaten to tied hand and leg

इसके बाद लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर मारपीट की। इस दौरान उसका साथी भागने में कामयाब रहा।

गुस्साए लोगों ने युवक के हाथ-पैर को गमछे से बांध दिया, इसके बाद अद्र्धनग्न कर उसे बेदम (Thief beaten video) पीटा। आरोपी के हाथ-पैर बांधने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Also Read: Car accident: पूर्व विधायक की कार दुर्घटनाग्रस्त, हुए घायल, शपथ ग्रहण समारोह में आने के दौरान हादसा

Thief beaten video: शातिर चोर है युवक

पकड़ा गया आरोपी शातिर चोर (Thief beaten video) बताया जा रहा है। उसके खिलाफ चोरी के कई प्रकरण विभिन्न थानों में दर्ज है। आरोपी का नाम चुटिया बताया जा रहा है। वह पुलिस लाइन अंबिकापुर का निवासी है।

Related articles