Friday, March 14, 2025

CG Crime: दिव्यांग महिला की बेरहमी से हत्या, बेटी के प्रेमी ने ही सुलाया मौत के नींद, इलाके में दहशत

CG Crime: कवर्धा में बुजुर्ग महिला की हत्या हो गई। हत्या बुजुर्ग दिव्यांग महिला की बेटी के प्रेमी ने की है। आरोप है कि नशे में धुत आरोपी काशिम खान उर्फ मक्खी ने महिला बिंदिया बाई वैष्णव की लोहे की रॉड मारकर जान ले ली।

कवर्धा में बुजुर्ग दिव्यांग महिला की हत्या हो गई। बता दें कि खौफनाक हत्या बुजुर्ग महिला की बेटी के प्रेमी ने की। आरोप है कि नशे में धुत आरोपी काशिम खान उर्फ मक्खी ने महिला बिंदिया बाई वैष्णव की लोहे की रॉड से मारकर जान ले ली।

CG Crime: ऐसे हुआ मामले का खुलासा

दरअसल, शराब के नशे में उसने घटना को अंजाम दिया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना की जांच की जा रही है। पूरा मामला थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत शंकर नगर, गोदना रिसॉर्ट के सामने की है। जहां पर एक महिला की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतका विंध्या बाई छेदावी पति रामजी छेदावी जो पूर्व में राजू वैष्णव के साथ प्रथा विवाह में रह रही थी। उनकी उम्र लगभग 50 वर्ष और पैरालिसिस से पीड़ित थी। शारीरिक रूप से असमर्थ थी।

Read more: Raipur Fire News: नगर निगम की पुरानी बिल्डिंग में लगी भीषण आग, इलाके में मची अफरा-तफरी, देखें VIDEO

आज किया जाएगा अंतिम संस्कार

CG Crime: उनकी बेटी गायत्री धुर्वे जो अपने पति मुकेश धुर्वे से विवाद के कारण पिछले चार वर्षों से अलग रह रही थी। मोहम्मद कासिम पिता मुनीर खान निवासी नवाब मोहल्ला कवर्धा के साथ रह रही थी। सेवा और देखभाल के उद्देश्य से गायत्री धुर्वे और मोहम्मद कासिम दोनों मृतका के साथ शंकर नगर में रह रहे थे। सोमवार दोपहर लगभग 3 बजे मोहम्मद कासिम ने शराब के नशे में मृतका के चेहरे के दाहिने ओर लोहे की रॉड से प्रहार किया। जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

मंगलवार की सुबह 10.30 बजे दिव्यांग महिला की हत्या के मामले को लेकर गोंड आदिवासी समाज व सर्व हिन्दू समाज गोदना रिजॉर्ट के सामने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करेगी। दिव्यांग महिला की निर्मम हत्या की घटना बेहद दूखत है। उनके परिजन फिलहाल यहां नहीं है, उनके परिवार के सहयोग के लिए हिन्दू समाज की ओर से संबल प्रदान करने श्रद्धांजलि सभा अंतिम संस्कार के समय किया जाएगा।

Related articles