Sunday, March 16, 2025

Raipur Fire News: नगर निगम की पुरानी बिल्डिंग में लगी भीषण आग, इलाके में मची अफरा-तफरी, देखें VIDEO

Raipur Fire News: राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां रायपुर नगर निगम के पुरानी बिल्डिंग में भीषण आग लगने से चारों तरफ हड़कंप मच गया है। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची। वहीं आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। दमकल कर्मचारी आग बुझाने में जुटे हुए हैं।

रायपुर के मालवीय रोड स्थित पुराना नगर निगम बिल्डिंग में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि बीच बाजार में बिल्डिंग होने से आग बुझाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मामला गोलबाजार थाना इलाके का बताया जा रहा है, ऐसे में यहां पुलिस भी अलर्ट है।

Raipur Fire News: कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

इस घटना से बाजार में मौजूद दुकानदार और स्थानीय लोग काफी परेशान हो गए। वहीं अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि ज़मीन पर फेंके गए कचरे में आग लगी के चलते बिल्डिंग में आग लगी होगी। गनीमत रहा कि आग लगते ही फायर ब्रिगेड की टीम को सूचित किया गया, जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

Read more: Gangster Aman Sahu Encounter: एनकाउंटर में मारा गया कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू, रायपुर जेल से रांची ला रही थी पुलिस, तभी…

बड़ी दुर्घटना टली

Raipur Fire News: जयस्तंभ के आसपास वाला इलाका भीड़ भाड़ा वाला है। बाजार और कई प्रकार की दुकानें यहां स्थित है। वहीं नगर निगम की पुरानी बिल्डिंग में लगी आगपर समय रहते काबू नहीं पाया होता तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। बीते साल गर्मी के शुरूआत में ही गोलबाजार क्षेत्र के कई दुकानों में आग लगी थी। इससे पहले जयस्तंभ स्थित रविभवन में भी आग लग चुकी है। जिसमें लाखों का नुकसान हुआ है। फिलहाल गर्मी बढ़ने से आगजनी की घटना से बचने के लिए सुरक्षा के उपाए करने चाहिए।

Related articles