ED Raid in Bhupesh House: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित 11 लोगों के यहां प्रवर्तन निदेशालय यानि ED ने सोमवार को एक साथ छापेमारी की। टीम घर से बाहर निकली तो उन पर हमला हुआ। ईडी की गाड़ी को रोकने की कोशिश की गई और उस पर पथराव भी हुई।
BIG Breaking: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को छापेमारी की। इसके बाद जब छापेमारी के बाद ईडी की टीम घर से बाहर निकली तो उन पर हमला हुआ। ईडी की गाड़ी को रोकने की कोशिश की गई और उस पर पथराव भी हुई। इन तमाम आरोपों को लेकर दुर्ग पुलिस ने सन्नी अग्रवाल समेत करीब 35 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। यह FIR पुरानी भिलाई थाने में दर्ज हुई है।
बता दें कि ईडी ने कथित शराब घोटाले के मामले में भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत सोमवार को भिलाई के मानसरोवर कॉलोनी में बघेल के आवास और दुर्ग में 14 अन्य जगहो पर छापेमारी की थी। फिलहाल ईडी की टीम पर पत्थर फेंकने के मामले में सन्नी अग्रवाल समेत करीब 35 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि इस मामले में गिरफ्तारी तक की कार्रवाई हो सकती है।
Big Breaking: ईडी के वाहन पर पत्थर फेंका
ईडी के अधिकारियों ने बताया कि कार्रवाई के बाद टीम के लौटते समय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके वाहन को रोकने की कोशिश की और इसी दौरान एक पत्थर भी आगे चल रहे वाहन की विंड शील्ड पर गिरा। ईडी के वाहन पर पत्थर फेंका: ईडी के अधिकारियों ने बताया कि कार्रवाई के बाद टीम के लौटते समय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके वाहन को रोकने की कोशिश की और इसी दौरान एक पत्थर भी आगे चल रहे वाहन की विंड शील्ड पर गिरा।

Attack on ED Team: 35 लोगों पर FIR दर्ज
पुलिस ने दंगा फैलाने [191(2)], गैरकानूनी तरीके से एकत्र होने (190), स्वेच्छा से सरकारी कर्मचारी के काम में बाधा डालने (221), सरकारी कर्मचारी पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग (132) और गलत तरीके से रोकने [126(2)] और भिलाई निवासी सनी अग्रवाल और 35 अन्य लोगों के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति विनाश कानून की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया है।
ईडी टीम की गाड़ी पर हमला
जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम पर ईंट-पत्थरों से हमला किया गया है। टीम की गाड़ी के आगे और पीछे बड़े पत्थर फेंके जाने की बात सामने आई है। हालांकि, अभी तक घायलों की जानकारी (Attack on ED Team) नहीं मिली है।

33 लाख ले गई टीम- भूपेश
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि ईडी की टीम उनके घर से 33 लाख रुपये नगद (जिसमें स्त्री धन शामिल) लेकर गई है। रकम का हिसाब वे बता देंगे। उनकी 150 एकड़ जमीन के दस्तावेज भी देखे गए हैं। एक पेन ड्राइव की भी जांच हुई। बघेल ने कहा कि कार्रवाई विधानसभा में उनके सवाल पूछने का परिणाम है। इससे पहले पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने सवाल पूछा था तब उनके यहां भी छापा पड़ा था।
इतने रुपए तो बहू गिन देती
तलाशी के दौरान बड़ी संख्या में नकदी मिलने पर नोट गिनने की मशीन भूपेश बघेल के निवास पर मंगवानी पड़ी। इससे यह कयासबाजी शुरू हो गई कि बरामद रकम की मात्रा बहुत ज्यादा है। इस पर बघेल ने कहा, टीवी में देखा कि नोट गिनने के लिए मशीन लाए हैं। मैंने ईडी वालों से कहा, मेरी बहू शादी से पहले बैंक में थी। इतने रुपए तो वो ऐसे ही गिन देती।
कांग्रेस नेताओं का विरोध प्रदर्शन
छापेमारी के तुरंत बाद, भिलाई में भूपेश बघेल के घर के बाहर कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता इकट्ठे हो गए और दावा किया कि यह केंद्र की साजिश है। ईडी ने पहले कहा था कि छत्तीसगढ़ शराब ‘घोटाले’ के कारण राज्य के राजस्व को भारी नुकसान हुआ और इस अपराध से प्राप्त 2,100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई शराब सिंडिकेट के लाभार्थियों की जेब में गई।