Monday, March 10, 2025

Spit in assembly: प्रदेश विधानसभा में विधायक ने गुटखा खाकर थूका, स्पीकर बोले- मुझे पता है कौन हैं, हिसाब करूंगा

Spit in assembly उत्तर प्रदेश विधानसभा के अंदर किसी विधायक ने सामान्य नागरिक आचरण की धज्जियां उड़ा दी और गुटखा खाकर सदन भवन के अंदर ही कालीन पर थूक दिया।विधानसभा के स्पीकर सतीश महाना ने जब कालीन पर गुटखे का लाल पीक देखा तो काफी नाराज हुए।

लखनऊ। Spit in assembly उत्तर प्रदेश विधानसभा के अंदर किसी विधायक ने सामान्य नागरिक आचरण की धज्जियां उड़ा दी और गुटखा खाकर सदन भवन के अंदर ही कालीन पर थूक दिया।विधानसभा के स्पीकर सतीश महाना ने जब कालीन पर गुटखे का लाल पीक देखा तो काफी नाराज हुए। उन्होंने सफाई कर्मचारियों को बुलाकर उसे साफ कराया। इसके बाद स्पीकर ने सदन में कार्यवाही के दौरान भी यह मुद्दा उठाया। सोशल मीडिया पर कालीन साफ कराने की वीडियो सामने आई है।

Spit in assembly स्पीकर ने CCTV फुटेज में विधायक को देखा

महाना ने सदन की कार्यवाही के दौरान कहा, आज सुबह मुझे सूचना मिली कि हमारे विधानसभा के इस हॉल में किसी सदस्य ने पान मसाला खाकर थूका है।

Read More: ED Raid: भूपेश के घर ईडी की रेड पर सियासी बवाल! CM बोले – जांच में कोई दखल नहीं देगा… तो टीएस ने कहा- आज ही क्यों..

मैंने उसे देखा और साफ करवाया। Spit in assembly मैंने वीडियो में विधायक को देखा है, लेकिन मैं किसी को अपमानित नहीं करना चाहता। मैं उनका नाम नहीं ले रहा हूं। मैं आग्रह करता हूं कि सदस्य सभी को ऐसा करने से रोकें। अगर संबंधित विधायक गलती कबूलें तो अच्छा होगा, वरना मैं बुलाऊंगा।

Related articles

Mishra Sweets