Monday, March 10, 2025

CG Breaking News: पटाखा गोदाम में विस्फोट… 3 बच्चों समेत पांच लोगों की हुई दर्दनाक मौत, छाया मातम

BIG Breaking: पटाखा गोदाम में भीषण आगजनी की घटना हो गई। इस हादसे में मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 3 बच्चें, एक महिला और एक पुरुष शामिल है।

बलरामपुर। CG Breaking News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां पटाखा गोदाम में भीषण आगजनी की घटना हो गई। इस हादसे में मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 3 बच्चें, एक महिला और एक पुरुष शामिल है। घर को तोड़कर मृतकों के शव को बाहर निकाला गया है। वहीँ इस घटना से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

बताया जा रहा है कि यह घटना सरहदी क्षेत्र गोदरमना में हुई हैं। यहां रामानुजगंज में स्थित एक पटाखा गोदाम में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग पुरे गोदाम को अपनी चपेट में ली और धमाके होने लगे। इस धमके से पूरे गोदाम में धुंआ भर गया और इसके कारण दम घुटने से पांच लोगों की मौत हो गई। सूचना पाकर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई।

Read More: Breaking News: पूर्व CM भूपेश बघेल के घर ED ने मारा छापा, भिलाई में दस्तावेज खंगाल रही टीम, बेटे से पूछताछ जारी

लोगों में मची भगदड़

गोदाम में इतने जोरों से धमाका हुआ कि बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और मंजर देख हैरान रह गए। लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया है। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने घर की दीवार तोड़कर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला और आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने 3 बच्चों, एक महिला और एक पुरुष को मृत घोषित कर दिया। बता दें कि इस घटना से पूरे इलाके में शोक का माहौल है।

मृतकों के नाम

रामानुजगंज से सटे झारखंड के ग्राम गोदारमना के पटाखा दुकान में आग लगने से अजीत केसरी उम्र 45 वर्ष, आयुष केसरी उम्र 8 वर्ष, पियूष केसरी उम्र 7 वर्ष, दुकान संचालक कुश कुमार उम्र 46 वर्ष व सुशीला केरकेट्टा उम्र 14 वर्ष की मौत दम घुटने से हो गया।

बड़ा हादसा! पटाखा गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर ही बच्ची समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत, हड़कंप

Related articles

Mishra Sweets