Monday, March 10, 2025

Big accident : छत्तीसगढ़ में रफ्तार का कहर, 3 युवतियों को मारी टक्कर, पोल तोड़ते हुए झाड़ी में गिरी कार, फिल्मी अंदाज में उड़े लोग

Big accident टाउनशिप सिविक सेंटर पोस्ट ऑफिस रोड पर रविवार रात करीब 10:15 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार चालक ने स्कूटी सवार तीन युवतियों को टक्कर मार दी और खुद कार को संभाल नहीं सका।

भिलाई। Big accident टाउनशिप सिविक सेंटर पोस्ट ऑफिस रोड पर रविवार रात करीब 10:15 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार चालक ने स्कूटी सवार तीन युवतियों को टक्कर मार दी और खुद कार को संभाल नहीं सका। बेकाबू कार 500 मीटर आगे जाकर फुटपाथ किनारे लगे स्टील पोल से टकराई और झाड़ियों में गिर गई। गनीमत रही कि कार के एयरबैग खुल गए, जिससे उसमें सवार दो लोगों की जान बच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।

तीन युवतियों को मारी टक्कर, नहीं रुकी कार

भिलाई नगर थाना टीआई प्रशांत मिश्रा ने बताया कि स्कूटी सवार तीन युवतियां शहीद पार्क की ओर से सिविक सेंटर पोस्ट ऑफिस रोड की तरफ मुड़ी थीं। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार कार (सीजी 07 सीजी 0181) लापरवाही पूर्वक आई और स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवतियों के पैर में चोट आई, लेकिन कार चालक रुका नहीं।

पोल तोड़ते हुए हवा में उड़ी कार, झाड़ियों में गिरी

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, Big accident टक्कर मारने के बाद भी कार अपनी रफ्तार में रही। चालक कार पर नियंत्रण नहीं रख सका और न ही शहीद पार्क की तरफ और, न ही परिवार चौक की तरफ मोड़ सका। तेज रफ्तार कार सीधे फुटपाथ किनारे बने स्टील पोल से टकराई और हवा में उछलकर झाड़ियों में जा गिरी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

भिलाई में रफ्तार का कहर: स्कूटी सवार युवतियों को मारी टक्कर, पोल तोड़ते हुए झाड़ियों में गिरी कार

भगवान ने बचा लिया, चमत्कार से कम नहीं

Big accident के बाद मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि जिस तरह से कार उड़ी और गिरकर चकनाचूर हो गई, उससे किसी के बचने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन एयरबैग खुलने से कार सवार बच गए। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर कार चालक को बाहर निकाला और डायल 112 से अस्पताल भिजवाया।

Read more : Holi Special Trains: होली पर यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी! छत्तीसगढ़ से होकर चलेंगी ये 3 स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

Big accident पुलिस कर रही जांच

अपने परिवार के साथ जा रहे उतई टीआई विपिन रंगारी की सूचना पर भिलाई नगर थाना टीआई प्रशांत मिश्रा मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर गाड़ी के पास जमा भीड़ को हटवाया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। यह हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने का नतीजा था, जिससे स्कूटी सवार युवतियां और खुद कार सवार बड़ी दुर्घटना का शिकार होते-होते बच गए।

Related articles

Mishra Sweets