Thursday, November 21, 2024

Breaking News: Video: आलू से भरे पिकअप में मिले 50 लाख रुपए, नोटों के बंडल देखकर पुलिस के भी उड़े होश

0 आरंग पुलिस द्वारा महासमुंद तिराहे पर प्वाइंट लगाकर की जा रही थी वाहनों की चेकिंग, ओडिशा से आ रही थी पिकअप, आलू के बोरों के नीचे कार्टून में छिपाकर रखे गए थे नोटों के बंडल

रायपुर। लोकसभा चुनाव मद्देनजर आरंग पुलिस द्वारा महासमुंद तिराहे के पास रात में प्वाइंट लगाकर चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान आलू से भरे एक पिकअप को पुलिस ने रुकवाकर जांच की तो उसमे 50 लाख रुपए मिले। नोटों के इतने बंडल देख पुलिस के भी होश उड़ गए। पुलिस ने रुपए जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पिकअप चालक ओडिशा का निवासी है।

लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस द्वारा प्रदेश में जगह-जगह पॉइंट लगाकर चेकिंग की जा रही है इसी कड़ी में आरंग पुलिस द्वारा महासमुंद तिराहे पर सोमवार की रात चेकिंग की जा रही थी।

इसी दौरान वहां पिकअप OD 02 CF 5591 पहुंची। पुलिस ने उक्त पिकअप को रुकवाकर चेकिंग की तो आलू से भरी बोरियां रखी हुई थी। जब पुलिस ने बोरियों के नीचे जांच की तो कार्टून में रुपए भरे हुए थे।

पुलिस ने जब रुपयों की गिनती की तो 50 लख रुपए निकाले, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस ने पिकअप ड्राइवर ओडिशा निवासी ड्राइवर प्रताप प्रधान से जब रुपयों से संबंधित दस्तावेज मांगे तो वह नहीं दिखा पाया।

वैध दस्तावेज न होने से 102 सीआरपीसी के तहत रुपए जब्त कर इनकम टैक्स विभाग को सूचित किया गया है। मामले में पुलिस की जांच जारी है।

लगातार की जा रही चेकिंग

जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर संतोष सिंह के द्वारा कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी तथा लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर थाना क्षेत्र में चेक पोस्ट और एसएसटी, फ्लाइंग स्क्वाड के माध्यम से राज्य/जिले से बाहर आने जाने वाली वाहनो पर सतत निगरानी रखने के उद्देश्य से जगह-जगह चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की तलाशी करने निर्देशित किया गया है।

इसी दौरान यह कार्यवाही की गई। कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर के साथ टीआई आरंग सत्येंद्र श्याम, प्रधान आरक्षक ऋषि पटेल, गिरधर प्रजापति एवं अन्य स्टाफ शामिल रहे।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets