Monday, March 10, 2025

Narayanpur Naxal News: 40 लाख के इनामी 11 नक्सलियों ने डाले हथियार, लाल आतंक का छोड़ा रास्ता

Narayanpur Naxal News: नारायणपुर जिले में 11 नक्सलियों ने सरेंडर कर नक्सली संगठन को बड़ा झटका दे दिया है। सभी पर 40 लाख रुपए के इनाम घोषित थे। बता दें कि नक्सली लाल सलाम का साथ छोड़कर मुख्यधारा में लौट रहे हैं।

Narayanpur Naxal News: नारायणपुर। सुरक्षबलों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ लगातार एक्शन लिया जा रहा है। नारायणपुर में 11 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर नक्सली संगठन को बड़ा झटका दे दिया है। सुरक्षाबलों की कार्रवाई से बौखलाए कुछ नक्सली घात लगाकर बदला लेने का इंतजार कर रहे हैं, तो कुछ नक्सली लाल सलाम का साथ छोड़कर मुख्यधारा में लौट रहे हैं। इसी कड़ी में नारायणपुर में 11 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। सरेंडर करने वाले सभी नक्सलियों पर 40 लाख का इनाम घोषित था। नक्सलियों ने सरक्षबलों की कार्रवाई के चलते आत्मसमर्पण किया है।

Narayanpur Naxal News: आत्मसमर्पण से नक्सली संगठन को घात

इनमें 7 महिला एवं 4 पुरुष नक्सली शामिल है। इन आत्मसमर्पित नक्सलियों को आर्थिक सहायता के रूप में 25-25 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया। वहीं आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन पुनर्वास नीति का लाभ दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:Road Accident: दर्दनाक हादसा, डिवाइडर तोड़कर ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, 5 लोगों की मौत

आत्मसमर्पित नक्सलियों में डीवीसीएम मंगेश एवं बदरू का माड़ इलाके में आतंक था। इस आतंक में ग्रामीणों को बंदूक की नोक डराने एव धमकाने कार्य कर कई नक्सली घटनाओं में शामिल रहे है। इन नक्सलियों के आत्मसमर्पण से नक्सली संगठन को घात पहुंचा है।

IED की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत

Narayanpur Naxal News: वहीं दूसरी तरफ, सुरक्षबलों की कार्रवाई से बौखलाए नक्सली घात लगाकर बदला लेने का इंतजार कर रहे हैं और सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए IED प्लांट कर रहे हैं। सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए IED की चपेट में दो ग्रामीण आ गए। IED की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई है और दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल ग्रामीण को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया गया है।

Related articles

Mishra Sweets