Ambikapur KVS अंबिकापुर सहित प्रदेश के 37 केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए एडमिशन का शेड्यूल जारी हो गया है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए केवी के आवेदन 7 मार्च शुक्रवार से ऑनलाइन भरे जाएंगे। केंद्रीय विद्यालय में छोटे बच्चों के लिए बाल वाटिका-३ दुर्ग केवी में है।
अंबिकापुर।भिलाई . Ambikapur KVS अंबिकापुर सहित प्रदेश के 37 केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए एडमिशन का शेड्यूल जारी हो गया है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए केवी के आवेदन 7 मार्च शुक्रवार से ऑनलाइन भरे जाएंगे। केंद्रीय विद्यालय में छोटे बच्चों के लिए बाल वाटिका-३ दुर्ग केवी में है। यह केजी-2 के समकक्ष है। केवी के लिए अभिभावक केंद्रीय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जारी शेड्यूल के मुताबिबक कक्षा पहली में दाखिले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 21 मार्च तक किया जा सकता है। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद चयनित विद्यार्थियों की पहली लिस्ट 26 मार्च को जारी होगी। पूरी एडमिशन प्रक्रिया मई तक समाप्त कर दी जाएगी।
इस तरह है सीटों का रिजर्वेशन
बता दें कि, केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश सर्विस प्रायोरिटी के हिसाब से मिलते हैं। यहां 25 फीसदी सीटों पर आरटीई से प्रवेश मिलेगा। इसी तरह 15 फीसद सीट एससी अभ्यर्थियों के लिए सुरक्षित रहेंगी। Ambikapur KVS 7.5 फीसदी सीटों पर एससी छात्रों को दाखिल दिया जाएगा, वहीं 27 फीसदी सीटें ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए होगी। बिना अतिरिक्त कोटा के तीन फीसदी सीटें दिव्यांग बच्चों के लिए रखी गई हैं।
सॉफ्टवेयर से निकलेगी लॉटरी
केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि, दाखिलों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया विशेष सॉफ्टवेयर के जरिए पूरी होगी। सॉफ्टवेयर का नियंत्रण भी केंद्रीय अथॉरिटी के पास होगा। Ambikapur KVS आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्कूल सिर्फ लॉटरी का बटन दबाएंगे, जिससे सॉफ्टवेयर सभी आवेदनों को प्रोसेस कर के लॉटरी का रिजल्ट जारी कर देगा। केवी दुर्ग, उतई और चरोदा के लिए आवेदन 21 मार्च तक चालू रहेगी।
इस तरह है केवीएस का शेड्यूल
ऑनलाइन मिले तमाम आवेदनों को प्रोसेस करने के बाद पहली एडमिशन लिस्ट 25 मार्च को जारी की जाएगी। इस लिस्ट में चयनित बच्चों को 26 मार्च से एडमिशन लेना होगा। इसमें यदि सीटें रिक्त रह जाती हैं तो द्वितीय एडमिशन लिस्ट का प्रकाशन 2 अप्रैल को होगा। यहां भी सीटें रिक्त रहने की स्थिति में तीसरी लिस्ट 4 अप्रैल को जारी होगी। प्रवेश के लिए इस्तेमाल में एक बार लॉटरी निकलने पर दोबारा विकल्प नहीं होगा। केवी प्रबंधन ने बताया कि, कक्षा दूसरी या उससे ऊपर की कक्षाओं की सीट होने पर एडमिशन की शुरुआत 2 अप्रैल से होगी और 11 अप्रैल तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इसके बाद लिस्ट जारी की जाएगी।
Ambikapur KVS ये तय की गई है उम्र सीमा
केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च तक कम से कम 6 साल होनी चाहिए। वहीं बाल वाटिका के लिए उम्र सीमा बाल वाटिका 1, 3 से 4 वर्ष, बाल वाटिका-2, 4 से 5 वर्ष होगी। बाल वाटिका-3 के लिए आयु सीमा 5 से 6 वर्ष तय किया गया है।
ऑफलाइन आवेदन की सुविधा
बाल वाटिका-2 और 3 (जहां ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था नहीं है), कक्षा दूसरी से ऊपर की खाली सीटों (कक्षा ९वीं को छोडक़र) के लिए आवेदन 2 अप्रैल से 11 अप्रैल तक ऑफलाइन मोड में लिए जाएंगे। इसके लिए अभिभावकों को निर्धारित फॉर्म भरकर संबंधित विद्यालय के प्रिंसिपल कार्यालय में जमा करना होगा।