Monday, March 10, 2025

PM Internship Scheme 2025: पीएम इंटर्नशिप के लिए तुरंत कर लें रजिस्ट्रेशन, आ गई लास्ट डेट… कौन हैं पात्र और कितने मिलेंगे पैसे? जानें सब कुछ

PM Internship Scheme 2025: केंद्र सरकार युवाओं का भविष्य संवारने के लिए पीएम इंटर्नशिप योजना लाई है। खास बात यह है इस योजना के तहत युवाओं को कंपनियों में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग का अनुभव तो मिलेगा ही साथ 5 हजार रुपये मासिक वजीफा भी मिलेगा.

PM Internship Scheme: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए पीएम इंटर्नशिप स्कीम में हिस्सा लेने का सुनहरा अवसर है। शासकीय पॉलीटेक्निक के प्राचार्य ने जानकारी दी है कि पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक उम्मीदवार पीएम इंटर्नशिप स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट www.pminternship.mca.gov.in में 12 मार्च तक अपना पंजीयन कर सकते हैं।

जानिए कौन उठा सकेगा लाभ

इस स्कीम के तहत दसवीं, बारहवीं, आईटीआई, डिप्लोमा और स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी जिनकी आयु 21 से 24 वर्ष है वे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। बता दें कि इस स्कीम के तहत चयनित उम्मीदवारों को 6000 रूपए का एक मुस्त ग्रांट तथा 12 महीने तक इंटर्नशिप के लिए प्रतिमाह 5000 रुपए का स्टाइपेंड दिया जाएगा।

Read More: CG Budget 2025: कल खुलेगा सौगातों का पिटारा! इन युवाओं को मिल सकती है नौकरी, जानें बजट में क्या होगा खास

PM Internship Scheme: योजना का उद्देश्य

योजना का उद्देश्य युवाओं के कैरियर को शुरुआती दौर पर आगे बढ़ाना है, ऐसे में इंटर्नशिप के साथ उम्मीदवार अपने कौशल और ज्ञान को बढ़ा सकते हैं। इस योजना के माध्यम से सरकार का लक्ष्य युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करना और उन्हें देश के आर्थिक विकास में योगदान करने के लिए सशक्त बनाना है। स्कीम संबंधी अधिक जानकारी के लिए शासकीय पॉलिटेक्निक कांकेर से संपर्क किया जा सकता है।

व्यवसायों को होने वाले लाभ

यह योजना न केवल युवाओं को बल्कि उद्योगों को भी लाभ पहुंचाएगी। कंपनियों के लिए यह योजना एक कुशल और काम के लिए तैयार कार्यबल की पाइपलाइन तैयार करेगी। विशेष रूप से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) में इंटर्नशिप के बाद इन युवाओं को रोजगार देने में आसानी होगी।

Related articles

Mishra Sweets