Monday, March 10, 2025

CG Murder Case: सगे चाचा ने 3 साल की मासूम का काटा गला, बेटी की लाश देख मां हुई बेसुध, हत्या की वजह जान आपके भी उड़ जाएंगे होश

Black Magic Case: छत्‍तीसगढ़ के जशपुर जिले में अंधविश्वास की एक भयावह घटना सामने आई है, जिसमें सगे चाचा ने मासूम भतीजी का सर धड़ से अलग कर बली चढ़ा दी और शव चूल्हे में डाल दिया। इतना ही नहीं वह अपने बच्चे को भी खोज रहा था ताकि…

जशपुर। CG Murder Case: समाज में अंधविश्वास की आग इस कदर धधक रही है कि लोग एक-दूसरे की हत्याओं पर उतर आए हैं। हत्याओं का ये आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है। अपने ही परिवार के लोग अपनों की बलि देने पर उतर आए हैं। इसी कड़ी में जशपुर जिले से एक ऐसा मामला निकलकर सामने आया है, जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। दरअसल अंधविश्वास के चलते एक व्यक्ति ने अपने ही भाई की 3 वर्षीय मासूम बेटी की बली दे दी। यह खौफनाक मामला जशपुर जिले के बागबहार थाना क्षेत्र के छातासराई का है।

CG Murder Case: सिर धड़ से किया अलग

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, छातासराई निवासी आरोपी रामप्रसाद नाग (35 वर्ष) ने अपने छोटे भाई राजाराम नाग की बेटी खुशी की हत्या कर दी। आरोपी ने तीन साल की बेटी का सिर धड़ से अलग कर बली चढ़ा दी और शव चूल्हे में डाल दिया। बताया जाता है कि आरोपी ने अंधविश्वास और तंत्र मंत्र के चक्कर में इस वारदात को अंजाम दिया। आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। उसका अपने भाई से विवाद भी था। परिवार और गांव के लोग इसे तंत्र-मंत्र से जोड़कर देख रहे हैं। इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।

CG Murder Case: सगे चाचा ने 3 साल की मासूम का काटा गला, बेटी की लाश देख मां हुई बेसुध, हत्या की वजह जान आपके भी उड़ जाएंगे होश

Read More: Suicide for wife : लव मैरिज से की शादी, फिर होने लगा विवाद, पत्नी एक साल से मायके में जाकर बैठी, घर आने से मना किया तो पति ने लगा ली फांसी

अपने ही बच्चों की भी बलि देने की योजना बना रहा था

घटना की सूचना मिलते ही बागबहार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मासूम के शव को पीएम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। वहीं पुलिस ने आरोपी चाचा को भी धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि हत्या के बाद आरोपी ने बच्ची के कटे हुए सिर को घर में बने पूजा चूल्हे पर रखकर तंत्र-मंत्र करना शुरू कर दिया था। यही नहीं, घटना के दिन वह अपने बच्चों को भी खोज रहा था। आशंका जताई जा रही है कि वह अपने ही बच्चों की भी बलि देने की योजना बना रहा था।

अंधविश्वास की भेंट चढ़ी मासूम

यह घटना अंधविश्वास की भयावहता को उजागर करती है। आरोपी ने अंधविश्वास के चलते एक मासूम बच्ची की जान ले ली। इस घटना ने एक बार फिर समाज में फैले अंधविश्वास और अज्ञानता के खिलाफ सवाल खड़े कर दिए हैं।

Related articles

Mishra Sweets