Monday, March 10, 2025

Accident in cg : शादी से लौट रहे थे पति पत्नी, तभी अचानक सामने से आ रही ट्रक ने रौंदा, सिर कुचला, पेट पर टायर चढ़ा

Accident in cg राजधानी के सिलयारी के धरसीवा, सारागांव मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित डाला बाडी माजदा गाड़ी के लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने से विवाह समारोह से लौट रहे ग्राम पंचायत मंगसा से दंपति संतोष कुमार साहू उम्र 45 और राजेश्वरी साहू 40 वर्ष की मौके पर मौत हो गई।

रायपुर। Accident in cg राजधानी के सिलयारी के धरसीवा, सारागांव मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित डाला बाडी माजदा गाड़ी के लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने से विवाह समारोह से लौट रहे ग्राम पंचायत मंगसा से दंपति संतोष कुमार साहू उम्र 45 और राजेश्वरी साहू 40 वर्ष की मौके पर मौत हो गई। जिससे नाराज ग्रामीण ने चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया, लेकिन पुलिस प्रशासन की टीम व तहसीलदार के लेट लतीफी के चलते मामला काफी गरमाया हुआ था। Accident in cg भारी गहमा गहमी के बीच मुआवजे व रोड संबंधित सुरक्षा के लिए आला अधिकारियों को कहा गया, वहीं घंटों चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया।

Read More: Crime News: पूर्व राज्यसभा सांसद के नाती की मिली लाश, सड़क पर बिखरा खून…. राजनीतिक एंगल से जांच कर रही पुलिस

मुआवजे की हुई मांग

बता दें कि धरशिवा क्षेत्र मे औद्योगिक इकाइयों के चलते लगातार दुर्घटनाएं होती रहती है, जिसपर प्रशासन द्वारा कोई बेरीगेट्स की वेयवस्था नहीं होने के कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती हैं। Accident in cg जिसके लिए ग्रामीणों ने तुरंत उचित व्यवस्था की मांग की गई। इसके बाद मुआवजे की मांग के लिए शव रखकर घंटों विरोध किया गया।

Related articles

Mishra Sweets