Sunday, November 10, 2024

कुंडला सिटी में इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी ब्लास्ट होने से घर में लगी आग, फंस गए 3 बच्चे सहित परिवार के 5 सदस्य, 50 लाख के नुकसान की आशंका

0 घर की पार्किंग में व्यवसाई ने चार्ज में लगा रखी थी इलेक्ट्रिक स्कूटी, धमाके के बाद तेजी से पहली मंजिल तक पहुंच गई आग

अंबिकापुर। शहर के कुंडला सिटी स्थित एक मकान में रविवार की रात आगजनी की घटना हो गई। दरअसल मोबाइल एसेसरीज के होलसेल व्यवसाय ने घर की पार्किंग में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटी चार्ज पर लगा रखी थी। देर रात अचानक बैटरी फट गई और घर में आग लग गई। इससे व्यवसायी और उसके भाई के 3 बच्चे सहित 5 सदस्य आग की लपटों से घिर गए। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड व कोतवाली पुलिस की टीम ने काफी मशक्कत के बाद पांचो को बाहर निकाला। अलसुबह 4 बजे फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। आग से करीब 50 लाख के नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।

शहर के कुंडला सिटी निवासी आशीष अग्रवाल की श्याम मोबाइल नामक होलसेल की दुकान है। दुकान के ऊपर ही दो मंजिला मकान है, जिसमें वह और उसके भाई का परिवार निवास करता है।

मकान के कमरों में भी काफी मात्रा में मोबाइल एसेसरीज का सामान भरा पड़ा था। रविवार की रात आशीष अग्रवाल ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी घर के नीचे पार्किंग में चार्ज पर लगा रखी थी। देर रात करीब 1 बजे अचानक स्कूटी की बैटरी फट गई और मकान में आग लग गई।

मोबाइल एसेसरीज से भरे कार्टूनों के कारण तेज तेजी से आग फैली और पहली मंजिल तक पहुंच गई। इस दौरान परिवार के 3 बच्चे सहित 5 सदस्यों की जान आफत में पड़ गई।

दमकल कर्मियों और पुलिस ने बचाई जान

आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। आग पहली मंजिल की सीढ़ियों पर भी लगी थी।

ऐसे में फायरब्रिगेड की टीम ने पीछे की दीवार से पहली मंजिल की खिड़की की ग्रिल को तोड़ा और भीतर प्रवेश कर 5 सदस्यों को बाहर निकाला।

करीब 50 लाख के नुकसान की आशंका

आज से व्यवसाय को करीब 50 लख रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि दुकान के अलावा दोनों मंजिल के कमरों में मोबाइल एसेसरीज भरा पड़ा था।

इधर दमकल कर्मियों द्वारा काफी मशक्कत के बाद अलसुबह 4 बजे आग पर काबू पाया गया। इस दौरान सारा सामान जलकर खाक हो चुका था।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets