Monday, March 10, 2025

Froud call sim : देश में हो रहे फर्जी कॉल के लिए सिम कार्ड छत्तीसगढ़ से सप्लाई हुए, इनसे 6574 लोगों की जिंदगी बर्बाद हुई, 5 आरोपी गिरफ्तार

Froud call sim ऑनलाइन साइबर फ्रॉड के लिए फर्जी सिम कार्ड मुहैया कराने वाले पांच पीओएस (पॉइंट ऑफ सेल) एजेंटों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये आरोपी दिल्ली, अलवर (राजस्थान) समेत अन्य स्थानों पर साइबर ठगों को फर्जी सिम कार्ड उपलब्ध कराते थे।

बिलासपुर। Froud call sim ऑनलाइन साइबर फ्रॉड के लिए फर्जी सिम कार्ड मुहैया कराने वाले पांच पीओएस (पॉइंट ऑफ सेल) एजेंटों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये आरोपी दिल्ली, अलवर (राजस्थान) समेत अन्य स्थानों पर साइबर ठगों को फर्जी सिम कार्ड उपलब्ध कराते थे। पुलिस ने एक साथ छापेमारी कर आरोपियों को पकड़ा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ धारा 66(C)-INF, 316(5), 318(4), 336(3)-BNS के तहत कार्रवाई की है और आगे की जांच जारी है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोग कौन-कौन हैं और किन-किन राज्यों तक इसका जाल फैला हुआ है।

अपराधियों को बेचे सिम

एडीशनल एसपी अर्चना झा ने बताया कि एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर साइबर क्राइम पोर्टल में रिपोर्ट किए गए पीओएस एजेंटों की जांच की गई। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कोटा क्षेत्र के कुछ लोगों की संलिप्तता सामने आई, जो आम नागरिकों की आईडी पर कई सिम कार्ड जारी कर साइबर अपराधियों को बेच रहे थे। ये आरोपी साइबर ठगी के रैकेट में शामिल होकर अवैध मुनाफा कमा रहे थे।

इन अपराधों में हुआ इस्तेमाल

जांच में पता चला कि आरोपी साइबर ठगों को ऐसे फर्जी सिम कार्ड उपलब्ध कराते थे, जिनका उपयोग डिजिटल अरेस्ट, शेयर ट्रेडिंग फ्रॉड, केवाईसी अपडेट स्कैम जैसे साइबर अपराधों में किया जाता था। इसके अलावा, संदिग्ध बैंक खातों (म्यूल अकाउंट) की भी जांच की गई, जिससे साइबर ठगी के और प्रमाण मिले।

Read more : तुमको कौन पार्षद बना दिया? BJP महिला पार्षद को जान से मारने की कोशिश, 10 बदमाशों ने घर पर किया हमला फिर… मचा बवाल

बिलासपुर पुलिस पहले भी साइबर ठगी में संलिप्त बैंक कर्मियों और एजेंटों सहित 19 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। अब इस मामले में कोटा क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए पांच और आरोपियों को पकड़ लिया गया है।

Related articles

Mishra Sweets