Sunday, November 10, 2024

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का फर्जी वीडियो मामला: मंत्री नेताम ने कांग्रेसियों के खिलाफ कोतवाली में दर्ज की शिकायत

0 अमित शाह के तेलंगाना प्रवास के दौरान आरक्षण पर दिए गए भाषण म वाले वीडियो में छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला

अंबिकापुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के पिछले दिनों तेलंगाना प्रवास के दौरान आरक्षण पर दिए गए भाषण को तोड़ मरोड़ कर और वीडियो में छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर कांग्रेसियों द्वारा वायरल करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है।इस मामले में छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने अंबिकापुर कोतवाली में एक लिखित शिकायत देकर फर्जी वीडियो वायरल करने वाले कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग की है।

शिकायत में कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने कहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री के पिछले दिनों तेलंगाना प्रवास के दौरान आरक्षण पर एक भाषण दिया गया था। यह भाषण एक मीडिया चैनल पर हू ब हू रिकॉर्ड किया गया है।

इसके बावजूद तेलंगाना कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा उक्त भाषण का वीडियो अपने आधिकारिक X हैंडल के माध्यम से छेड़छाड़ कर प्रसारित किया गया है। फर्जी वीडियो में कहा गया है कि यदि हमारी सरकार आती है तो हम आरक्षण को खत्म कर देंगे जबकि गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि यदि भाजपा की सरकार बनती है तो हम गैर संवैधानिक मुसलमानों के आरक्षण को समाप्त कर देंगे।

इस आरक्षण पर तेलंगाना के एसटी, एससी और ओबीसी का अधिकार है, जो उनको दिया जाएगा। उन्होंने बताया है कि धर्म के आधार पर संविधान में आरक्षण की कोई व्यवस्था नहीं है।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भाषण भी इसी परिप्रेक्ष्य में था। लेकिन तेलंगाना तेलंगाना कांग्रेस द्वारा कोर्ट रचनाकार भाषण के मूल रूप को ही बदल दिया गया।

‘X’ पर वायरल होने के बाद किया डिलीट

कृषि मंत्री ने कहा है कि तेलंगाना कांग्रेस द्वारा अपने आधिकारिक X हैंडल से पहले तो केंद्रीय गृह मंत्री के कूटरचित वक्तव्य को वायरल किया गया। जब यह वायरल हो गया तो उसे बाद में डिलीट कर दिया गया।

इसके बाद अनेकों कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा षड्यंत्र के तहत इस वीडियो को वायरल किया गया एवं देश के एसटी, एससी एवं ओबीसी समाज में व्यापक रूप से आरक्षण जैसे संवेदनशील विषय पर भारतीय जनता पार्टी और केंद्रीय गृह मंत्री के विरुद्ध भ्रम और अफवाह फैलाया गया।

सिर्फ वोट लेना ही कांग्रेस का उद्देश्य

शिकायत में रामविचार नेताम ने कहा है आरक्षण जैसे कि आरक्षण जैसे संवेदनशील मुद्दे पर सएसटी, एससी व ओबीसी में भ्रम और अफवाह फैलाकर वोट लेने के उद्देश्य से फर्जी वीडियो प्रसारित किया गया है।

कांग्रेस ने यह जानते हुए कि आरक्षण पर फर्जी वीडियो वायरल करने से देश के एसटी, एससी और ओबीसी वर्ग में टकराव और असुरक्षा की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। आचार संहिता लगे होने के बावजूद राष्ट्रीय राजनीतिक दल के आचरण के विपरीत विपरीत एवं देश की एकता में अखंडता के विरुद्ध अराजकता फैलाने के उद्देश्य से कूटरचित वीडियो प्रसारित किया गया है।

उक्त कूटरचित वीडियो कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं द्वारा व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम व X पर वायरल किया गया है तथा अखबारों एवं पोर्टल पर प्रसारित किया जा रहा है। यह तेलंगाना राज्य सरकार के संरक्षण में पूरे देश में फैलाया जा रहा है।

अपराध दर्ज करने की मांग

मंत्री राम विचार नेताम ने कहा है कि वे खुद अजजा समाज से होकर भाजपा पार्टी के सदस्य हैं। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा जिस तरह से कूटराचित वीडियो को फैलाया जा रहा है, यह केंद्रीय गृह मंत्री के खिलाफ गहरी साजिश है। उन्होंने ऐसे कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं व सोशल मीडिया पर इसे फैलाने वाले संचालकों के खिलाफ मामले की गंभीरता को देखते हुए धारा 153, 153 ए, 465, 469 व 471 सी तथा आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत अपराध दर्ज करने की मांग की है।

धर्मगुरु बालदास और सांसद सुनील सोनी ने कांग्रेस पर बोला हमला

इधर धर्मगुरु बालदास साहेब, भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुनील सोनी और विधायक मोतीलाल साहू ने भी अंबिकापुर भाजपा कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के वीडियो से छेड़छाड़ कर आरक्षण खत्म करने वाले कूटरचित वीडियो मामले में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।

उन्होंने कहा है कि कांग्रेस अपनी हार सामने देखकर बौखला गई है और जनता को भ्रमित करने के लिए सफेद झूठ और ओछे हथकण्डों का सहारा ले रही है। भारतीय जनता पार्टी और देश व प्रदेश की जनता-जनार्दन कांग्रेस की ऐसी हरकतें बिल्कुल सहन नहीं करने वाली है और जनता इसका करारा जवाब देने तैयार है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से कर चुके हैं शिकायत

धर्मगुरु बालदास साहेब, भाजपा सांसद सोनी, विधायक साहू व भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने सोमवार को ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है।

इसमें मांग की है कि इस मामले में गंभीरता से संज्ञान लिया जाकर तेलंगाना कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों, तेलंगाना कांग्रेस के उत्तरदायी नेताओं, उसके आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफोर्म ‘एक्स’ के संचालकों, इस फर्जी वीडियो को प्रसारित करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं, उपरोक्त वीडियो डिलीट करने वाले व्यक्ति तथा अन्य सभी संलिप्त दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण (एफआईआर) दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएI

बस यही रह गया है कांग्रेस का राजनीतिक चरित्र

धर्मगुरु बालदास साहेब, भाजपा सांसद सोनी, विधायक साहू ने कहा कि इससे पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के वक्तव्य से भी छेड़छाड़ करके कांग्रेसियों ने अपने राजनीतिक पतन का प्रदर्शन किया था। अब लगातार ऐसा करके कांग्रेस अपने राजनीतिक चरित्र के पतन की पराकाष्ठा कर चुकी है। भाजपा नेताओं ने कहा कि दशकों तक आदिवासियों, अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्ग के लोगों को ठगती रहने वाली, वंचित समूहों का शोषण करने वाली कांग्रेस अब फिर से आरक्षण के विरुद्ध दुष्प्रचार कर रही है। केंद्रीय गृह मंत्री के भाषण को भी गलत तरीके से एडिट कर कांग्रेस भ्रांति फैला रही है। कांग्रेस का अब यही राजनीतिक चरित्र रह गया है।

कांग्रेस को दी कड़ी चेतावनी

धर्मगुरु बालदास साहेब, भाजपा सांसद श्री सोनी व विधायक श्री साहू ने कांग्रेस को यह स्पष्ट चेतावनी भी दी है कि आदिवासियों-पिछड़ों-दलितों के खिलाफ ऐसा भद्दा मजाक करने से कांग्रेस बाज आए। ऐसी हरकतें बिल्कुल सहन नहीं की जाएगी। कांग्रेस शुरू से ही वंचित समूहों को आगे लाने का, आरक्षण का विरोध करती रही है। भाजपा नेताओं ने बताया कि तेलंगाना कांग्रेस द्वारा सर्वप्रथम अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफोर्म ‘X’ से इस वीडियो को प्रसारित किया गया तथा जब यह कूट-रचित वीडियो वायरल हो गया तो इसे डिलीट कर दिया गयाI इसके उपरांत अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक सोची-समझी साजिश के तहत इस वीडियो को वायरल किया एवं देश के एस.सी., एस.टी. तथा ओ.बी.सी. समाज में व्यापक रूप से आरक्षण जैसे संवेदनशील विषय के संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी तथा केन्द्रीय गृह मंत्री के विरुद्ध भ्रम एवं अफवाह फैलाई गईI भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा यह वीडियो एससी, एसटी तथा ओबीसी समाज के आरक्षण जैसे संवेदनशील विषय में भ्रम फैलाकर वोट लेने के उद्देश्य से प्रसारित किया गया है। प्रेस वार्ता में भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी माजूद रहे।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets