Cg incident जिले में एक ही परिवार के चार लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए। खाना खाने के बाद चारों की तबीयत बिगड़ गई। सभी को उल्टी और चक्कर आने लगे। आनन फानन में सभी को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
कोरबा। Cg incident जिले में एक ही परिवार के चार लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए। खाना खाने के बाद चारों की तबीयत बिगड़ गई। सभी को उल्टी और चक्कर आने लगे। आनन फानन में सभी को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। खाने के बाद सभी लोगों ने जिस पानी को पीया था, उस टंकी में मरी हुई छिपकली पड़ी थी। बताया गया कि प्यारेलाल की एक बेटी ने रात में खाना नहीं खाया न ही पानी पिया था, जिस वजह से उसे कुछ भी नहीं हुआ।
Cg incident एक के बाद एक पड़े बीमार
पीड़ितों में परिवार के पति-पत्नी और बेटी-दामाद शामिल हैं। घटना बरपाली तुरिधाम नगरदा गांव का है। Cg incident बताया गया कि बीती रात प्यारेलाल, उनकी पत्नी कलाबाई, बेटी दिल बाई और दामाद रथराम ने एक साथ खाना खाया। खाने के कुछ देर बाद एक-एक कर सभी की तबीयत बिगड़ने लगी।
खाने में कुछ गड़बड़ी तो नहीं?
सबसे पहले प्यारेलाल की पत्नी की तबियत बगड़ी। उसे उल्टी और चक्कर आने लगा। उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे कि दामाद की स्थिति खराब हो गई। इसके बाद बचे दोनों की भी तबीयत बिगड़ गई। इसे देख परिवार में हड़कंप मच गया। Cg incident एंबुलेंस को फोन कर बुलाया गया। अंदेशा हुआ कि खाने में कुछ गड़बड़ी तो नहीं है। जांच की तो पीने वाले पानी की टंकी में छिपकली मरी हुई पड़ी हुई मिली। जिसे घर वाले देख नहीं पाए थे। फिलहाल परिवार के सदस्यों का अस्पताल में इलाज जारी है।