Exam fear suicide पढ़ाई के साथ-साथ परीक्षा के तनाव में कई छात्र जिंदगी हार रहे हैं। कोचिंग सिटी कोटा से अक्सर छात्रोंके आत्महत्या करने की खबरें आती रहती हैं।
खबरनवीस डेस्क। Exam fear suicide पढ़ाई के साथ-साथ परीक्षा के तनाव में कई छात्र जिंदगी हार रहे हैं। कोचिंग सिटी कोटा से अक्सर छात्रोंके आत्महत्या करने की खबरें आती रहती हैं। अब दक्षिण भारतीय राज्य तेलंगाना और तमिलनाडु में भी 3 ऐसे ही मामले सामने आए हैं।शुक्रवार को तमिलनाडु के विलुप्पुरम में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) की तैयारी कर रही एक छात्रा के आत्माहत्या करने के बाद तेलंगाना में भी परीक्षा के डर से 2 विद्यार्थियों ने आत्महत्या कर ली।
Exam fear suicide कैसे घटी घटना?
तेलंगाना पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को मेदक जिले के नरसापुर में इंटरमीडिएट की छात्रा वैष्णवी ने परीक्षा के डर से आत्महत्या कर ली। वह हैदराबाद के एक निजी कॉलेज में पढ़ रही थी और शिवरात्रि पर आई थी। Exam fear suicide परीक्षा के डर से उसने कमरे में फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। इसी तरह हैदराबाद के चंदनगर में 17 वर्षीय इंटरमीडिएट छात्र दीक्षित राजू ने द्वितीय वर्ष की परीक्षा के डर से घर में ही फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली।
मामला दर्ज कर शुरू की कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि दोनों शवों को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम कराया गया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने आमहत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस दोनों विद्यार्थियों के कॉलेज में भी पूछताछ कर रही है। जांच में सामने आया है कि वैष्णवी Exam fear suicide अपनी पढ़ाई को लेकर संघर्ष कर रही थी और परीक्षा से डरती थी। इसी तरह राजू भी परीक्षा को लेकर काफी डरा हुआ था।
छात्रा ने की आत्महत्या
तमिलनाडु के विलुप्पुरम में भी NEET की तैयारी कर रही इंदु (19) ने घर में ही फंदे से झूलकर आत्महत्या की है।पुलिस ने बताया कि छात्रा के बारे में दो तथ्य सामने आए है। पहले में कहा गया कि छात्रा परीक्षा के तनाव में थी, जबकि दूसरे तथ्य में दावा है कि उसने पिता की डांट से परेशान होकर यह कदम उठाया है। पुलिस अब दोनों तथ्यों की जांच कर रही है। उसके बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी।