Chhattisgarh budget 2025 सोमवार 3 मार्च को मुख्य बजट पेश होने से पहले वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार का दूसरा बजट छत्तीसगढ़ को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाला होगा। सरकार को लगभग सवा साल हो गया है, कल साय सरकार का दूसरा बजट पेश करेगी।
रायपुर। Chhattisgarh budget 2025 सोमवार 3 मार्च को मुख्य बजट पेश होने से पहले वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार का दूसरा बजट छत्तीसगढ़ को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाला होगा। सरकार को लगभग सवा साल हो गया है, कल साय सरकार का दूसरा बजट पेश करेगी। ओपी चौधरी ने कहा कि इस बजट को लेकर मैं तीन दिनों से नहीं सोया हूं।
बजट निर्माण में दिन रात काम किया। मेरी पूरी टीम इस काम में लगी रही और बजट को अंतिम रूप दिया। इस बीच हम सभी को सोने के लिए बहुत कम समय मिला। मुश्किल से दो-तीन घंटे ही सो पाए हैं।
Chhattisgarh budget 2025 बजट से पहले ही कांग्रेस के तंज
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज द्वारा बजट को ‘बर्बादी का बजट’ बताए जाने पर वित्त मंत्री ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि “बजट आने से पहले ही विपक्ष आलोचना कर रहा है। कांग्रेस की सोच हमेशा नकारात्मक रही है।
Chhattisgarh budget 2025 वित्त मंत्री ने बताया कि जब छत्तीसगढ़ का गठन हुआ था, तब बजट मात्र 5000 करोड़ रुपये का था, जो अब कई गुना बढ़ चुका है। उन्होंने कहा कि इस बार भी बजट का आकार बढ़ेगा और यह प्रदेश को विकसित छत्तीसगढ़ की ओर ले जाने वाला होगा।