Korba Breaking: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जंगल के बीच खेत में खोपड़ी, हाथ और पैर की टुकड़ों में हड्डियां मिली हैं। साथ ही पास रखे पैरा में खून के निशान भी पाए गए हैं।
कोरबा। Korba Breaking: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जंगल के बीच खेत में खोपड़ी, हाथ और पैर की टुकड़ों में हड्डियां मिली हैं। साथ ही पास रखे पैरा में खून के निशान भी पाए गए हैं। इस हाल में नरकंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। यह पूरा मामला उरगा थाना क्षेत्र के साजापानी गांव का है।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने मृतक की पहचान बुधवार सिंह (40) पिता साहेततर मांझी के रूप में की है, जो चुनाव से चार दिन पहले लापता हो गया था। परिजनों ने हर जगह तलाश की थी, लेकिन कहीं पता नहीं चल रहा था। मृतक पेशे से मजदूरी करता था और नशे का आदी था। उसकी पहली पत्नी की मृत्यु हो चुकी थी, जिससे उसका एक बेटा है, जो फिलहाल मजदूरी के लिए बाहर गया हुआ है। वहीं उसकी दूसरी पत्नी भी दो महीने पहले उसे छोड़कर चली गई थी, जिसके बाद वह अकेले रह रहा थ।
खेत में देखी गई हड्डियां
बताया जा रहा है कि गांव के एक व्यक्ति ने ही खेत में नर कंकाल को देखा, लेकिन दूसरे गांव चले जाने के कारण वह तत्काल सूचना नहीं दे सका। शनिवार को अपने गांव लौटने के बाद ठंडाराम ने मृतक के भतीजे शोभाराम को इसकी जानकारी दी। जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नर कंकाल को बरामद कर लिया है।

कपड़ों के आधार पर मृतक की पहचान
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाया और मौके पर एसपी एवं सीएसपी कोरबा ने भी पहुंचकर निरीक्षण किया। उरगा थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने बताया कि शव की पहचान कपड़ों के आधार पर करवाई गई है। फिलहाल पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है। हत्या है या किसी जंगली जानवर का हमला किया है? पुलिस इसकी भी जांच-पड़ताल में जुट गई है।