Raipur Breaking News: रायपुर में मेयर मीनल चौबे के बेटे ने सड़क पर केक काटकर जन्मदिन मनाया। इस मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए मेयर बेटे व उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Mayor Meenal Choubey Son Arrested: रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में मेयर के बेटे का बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस मामले लेकर विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कार्रवाई की मांग की। इसी बीच डीडी नगर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 15 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। बता दें कि डीडी नगर थाना में ऑटो चालक रवि ध्रुव की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर मृणांक चौबे उर्फ़ मेहुल, पिंटू चंदेल, मनोज गौतम समेत 15 लोगों के खिलाफ अपराध क्रमांक 92/25 धारा 126 2, 3 5 बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज किया है। वहीं अब इस मामले में मेयर मीनल चौबे के बेटे मृणांक चौबे को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के साथ उसके दो दोस्त पिंटू चंदेल और मनोज गौतम को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामले में पुलिस प्रतिबंधात्मक धाराओं में अलग से कार्रवाई कर रही है।
जानिए पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, 27 फरवरी की देर रात चंगोरा भाटा इलाके में सड़क पर केक काटकर और आतिशबाजी करके उन्होंने यह जश्न मनाया। यह घटना हाईकोर्ट द्वारा सड़क पर जन्मदिन मनाने के खिलाफ फटकार और CS के निर्देशों के कुछ ही दिन बाद हुई। फिलहाल पुलिस ने मेयर के बेटे व उनके दोस्तों को हिरासत में ले लिया।
हालांकि, वीडियो सामने आने के बाद अब मेयर मीनल चौबे ने माफी मांगी। उन्होंने कहा कि, मैंने वीडियो देखा जो मेरे घर के सामने की है। मेरे बेटे का जन्मदिन था, उसने सड़क पर केक काटा है। मैंने आज सुबह ही अखबार में पढ़ा कि, हाईकोर्ट ने सड़कों पर केक काटने से मना किया है। जो भी हुआ गलत हुआ है मैंने अपने बेटे को समझाइश दी है।
Read More: Holiday: मौज ही मौज! 4 दिन स्थानीय अवकाश की घोषणा, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, देखें तारीखें