Monday, March 10, 2025

रायपुर मेयर के बेटे ने सड़क पर काटा केक… मम्मी ने मांगी माफी, इधर पूर्व विधायक बोले – राजा हो या रंक नियम सबके लिए बराबर…

Raipur Mayor Son Birthday Celebration Controversy: रायपुर की मेयर मीनल चौबे के बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें वो सड़क पर ही बर्थडे सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं। बेटे की इस हरकत को लेकर मां ने माफी मांगी। वहीं कांग्रेस ने कार्रवाई की मांग की है।

CG Breaking News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में इन दिनों सड़क में केक काटने को लेकर प्रशासन सख्त रुख अपना रही है। ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में नवनिर्वाचित मेयर मीनल चौबे के बेटे मेहुल चौबे ने अपनी मां के शपथ ग्रहण के ठीक अगले दिन सड़क पर जन्मदिन मनाकर विवाद खड़ा कर दिया। इतना ही नहीं मेयर मीनल चौबे के बेटे का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें वो सड़क पर ही बर्थडे सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं। बेटे की गलती को लेकर महापौर मीनल चौबे ने माफी मांगा है। वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस ने कार्रवाई की मांग की है।

मिली जानकारी के मुताबिक, 27 फरवरी की देर रात चंगोरा भाटा इलाके में सड़क पर केक काटकर और आतिशबाजी करके उन्होंने यह जश्न मनाया। यह घटना हाईकोर्ट द्वारा सड़क पर जन्मदिन मनाने के खिलाफ फटकार और CS के निर्देशों के कुछ ही दिन बाद हुई। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है महापौर ​मीनल चौबे का बेटा सड़क पर अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन मना रहा है। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, उसे लेकर विवाद खड़ा हो गया। इतना ही नहीं मेयर के बेटे पर कार्रवाई की मांग भी उठ रही है।

देखें Video

बेटे के बर्थडे सेलिब्रेशन पर मेयर ने मांगी माफी

बेटे के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल होने के बाद मेयर मीनल चौबे का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मेरे रिश्तेदार घर आए थे। उसी दिन बेटे का जन्मदिन भी था। मैंने भी वीडियो देखा है। घर के सामने ही केक काटा है। होईकोर्ट ने भी कहा है कि रोड में ऐसे केक नहीं काटना है, जो भी हुआ है गलत हुआ है। मैंने बेटे को भी समझाइश दी है। शासन-प्रशासन का मैं पूरी तरह सम्मान करती हूं। अगर मेरे या मेरे बेटे की वजह से किसी राहगीर को कोई परेशानी हुई होगी, उसके लिए माफी मांगती हूं।

राजा हो या रंक नियम सबके लिए बराबर- विकास उपाध्याय

मेयर के बेटे का बीच सड़क जन्मदिन मनाने का मामला अब तूल पकड़ते जा रहा है। मेयर के मांफी मांगने के बाद अब कांग्रेसी पूर्व विधायक विकास उपाध्याय का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन इस तरह के कृत्य पर कार्यवाही करती रही है। पिछले दिनों यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष का जन्मदिन मनाते हुए उपाध्यक्ष समेत 10 यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता जेल गए थे। यह निश्चित तौर पर उनका कृत्य भी गलत था। राजा हो या रंक नियम सबके लिए बराबर होते है। इस मामले में भी पुलिस को संज्ञान लेकर जरूर कार्यवाही करनी चाहिए।

Read More: Holiday: मौज ही मौज! 4 दिन स्थानीय अवकाश की घोषणा, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, देखें तारीखें

दीपक बैज ने कही ये बात

इस मामले में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा है कि कुछ दिनों पहले युवा कांग्रेस अध्यक्ष की गिरफ्तारी की गई थी, अब मम्मी मेयर हैं इसलिए बेटा सड़क पर केक काट रहा है। अब सुशासन वाली सरकार इस पर क्या कार्रवाई करेगी , नियम तो सबके लिए एक है, नियम का पालन होना चाहिए।

एसपी और कलेक्टर ने की अपील

रायपुर में सड़क पर केक काटने को लेकर एसपी और कलेक्टर ने एक संयुक्त अपील की है। कलेक्टर ने नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें। वहीं, एसएसपी ने चेतावनी दी है कि सड़क पर केक काटने पर सख्त कार्रवाई हो सकती है और यह जेल की सजा का कारण बन सकता है।

Related articles

Mishra Sweets