Monday, March 10, 2025

Police-Naxal Encounter: सुकमा में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ जारी, रुक रुककर हो रही गोली बारी

Police-Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ की खबर सामने आई है। जहां दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग जारी है।

सुकमा। सुकमा जिले से मुठभेड़ की एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच लगातार फायरिंग हो रही है। मिली जानकारी के मुताबिक फोर्स ने बीच जंगल में नक्सलियों को घेर रखा है। वहीं बड़े नक्सलियों के जमावड़े की खबर मिलते ही ऑपरेशन लॉन्च किया गया। जिसके तहत फोर्स टीम एक्टिव मोड में आकर तत्काल प्रभाव से नक्सलियों पर अटैक किए।

एसपी ने कही ये बात

वहीं दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग चल रही है। एसपी ने बताया कि नक्सल ऑपरेशन पूरा होने के बाद इस घटना की पूरी जानकारी दी जाएगी। बता दें कि बीते दिन भी पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ। जिसमें पुलिस आज शनिवार को इस घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि जहां सुरक्षा बलों की टीम सर्च ऑपरेशन पर थी। इस दौरान नक्सलियों ने फोर्स पर हमला कर दिया, जिसके जवाब में जवानों ने भी मोर्चा संभाला और दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई, जिसमें दो नक्सली मारे गए हैं।

Read more: CG Police Transfer: चुनाव समाप्त होते ही पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 107 पुलिसकर्मियों का हुआ ट्रांसफर, देखें List

बस्तर में साल 2025 में अब तक की मुठभेड़

9 फरवरी को बीजापुर एनकाउंटर में जवानों ने 31 माओवादियों को ढेर कर दिया था। मारे गए माओवादियों पर कुल 1 करोड़ 10 लाख का इनाम घोषित था। 3 फरवरी को कांकेर नारायणपुर बॉर्डर पर नक्सल एनकाउंटर में 8 लाख का इनामी नक्सली ढेर हुआ।

Related articles

Mishra Sweets