4 died in road accident: सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाइवे पर मंदिर से लौट रहे बोलेरो सवार श्रद्धालु हुए हादसे का शिकार
अंबिकापुर। महाशिवरात्रि के दिन बुधवार की दोपहर 12.30 बजे सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बड़ा सडक़ हादसा हो गया। कंटेनर की टक्कर से बोलेरो में सवार महिला-बच्चा समेत 4 लोगों की जहां मौके पर ही मौत (4 died in road accident) हो गई, वहीं 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाइवे पर मंगारी व बालमपुर के बीच विशुनपुर प्लांट के पास हुआ। हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने कंटेनर को आग के हवाले कर दिया, जिसे बाद में पुलिस ने बुझाया। वहीं घायलों को सीतापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ग्राम रेवापुर-सखौली निवासी करीब 1 दर्जन श्रद्धालु बोलेरो क्रमांक सीजी 15 ईडी- 7078 में सवार होकर किलकिला स्थित शिव मंदिर गए थे। मंदिर में भगवान भोलेनाथ की पूजा कर सभी लौट रहे थे। बोलेरो में महिला-पुरुष के अलावा बच्चे भी सवार थे।
बोलेरो सभी को लेकर दोपहर करीब 12.30 बजे अंबिकापुर-रायगढ़ एनएच पर सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम विशुनपुर प्लांट के सामने पहुंची ही थी कि अंबिकापुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे कंटेनर ने टक्कर (4 died in road accident) मार दी।

टक्कर इतनी भयावह थी कि बोलेरो सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत (4 died in road accident) हो गई। जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में एक महिला, एक बच्चा व 2 पुरुष शामिल हैं।
4 died in road accident: घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
हादसे के बाद काफी संख्या में लोग मौक पर जुट गए। सूचना पर सीतापुर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। फिर उन्होंने राहगीरों की मदद से घायलों व मृतकों (4 died in road accident) को सीतापुर अस्पताल पहुंचाया। यहां घायलों का डॉक्टरों द्वारा तत्काल इलाज शुरु किया गया।

भीड़ ने कंटेनर में लगाई आग, पसरा मातम
हादसे में कंटेनर का ड्राइवर भी घायल है। इधर 4 लोगों की मौत (4 died in road accident) से गुस्साई भीड़ ने दुर्घटनास्थल पर खड़े कंटेनर में आग लगा दी। जिसपर बाद में पुलिसकर्मियों ने मशक्कत के बाद काबू पाया। इधर हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में मातम पसर गया है। वे अस्पताल में चीख-पुकार मचाते रहे।