Prisoners royal bath: गृहमंत्री की पहल पर छत्तीसगढ़ के सभी जेलों में बनाया गया कुंड, पूजा पाठ कर कैदियों ने लगाई सामूहिक डुबकी
अंबिकापुर। प्रदेश के गृहमंत्री और उप मुख्यमंत्री की पहल पर छत्तीसगढ़ के सभी जेल में बंद कैदियों को इस बार महाकुंभ स्नान का मौका दिया गया। इसके लिए प्रयागराज से गंगाजल मंगाकर जेलों में वितरित किया गया। जेलों में कुंड बनाकर उसमें गंगा जल मिलाया गया और इसमें कैदियों ने सामूहिक डुबकी लगाई। अंबिकापुर सेंट्रल जेल के कैदियों ने भी कुंड में शाही स्नान किया।
अंबिकापुर सेंट्रल जेल में बंद कैदियों और बंदियों ने भी महाकुंभ में शाही स्नान किया। इसके लिए जेल में ही कुंड बनाया गया था। कुंड के जल में प्रयागराज से गंगाजल मंगाकर इसमें मिलाया गया।
इसके बाद सभी कैदियों ने मंत्रोच्चार के बीच पूजा अर्चना कर कुंड में सामूहिक स्नान किया। इस दौरान जेल में भक्ति भाव का माहौल देखा गया। शाही स्नान कर कैदी भी खुश नजर आए।