Monday, March 10, 2025

Blast in school toilet : स्कूल के टायलेट में पानी डालते ही हुआ धमाका, छात्रा घायल, साजिश के तहत सोडियम का किया गया था छिड़काव, पानी पड़ते ही हुआ ब्लास्ट

Blast in school toilet मंगला चौक स्थित सेंट पलोटी स्कूल के बाथरूम में सुबह अचानक तेज धमाका हुआ, जिससे चौथी कक्षा में पढ़ने वाली एक बच्ची झुलस गई। धमाके की आवाज सुनते ही स्कूल स्टाफ मौके पर पहुंचा और बच्ची को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बिलासपुर। Blast in school toilet मंगला चौक स्थित सेंट पलोटी स्कूल के बाथरूम में सुबह अचानक तेज धमाका हुआ, जिससे चौथी कक्षा में पढ़ने वाली एक बच्ची झुलस गई। धमाके की आवाज सुनते ही स्कूल स्टाफ मौके पर पहुंचा और बच्ची को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ कि बाथरूम में सोडियम मेटल डाला गया था, जिससे यह धमाका हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है और कुछ छात्राओं पर संदेह जताया जा रहा है। मंगला चौक स्थित सेंट पलोटी स्कूल में सुबह करीब 10 बजे स्कूल में कक्षा चौथी की छात्रा बाथरूम गई थी।

Blast in school toilet धमाके से झुलस गई छात्रा

इसी दौरान बच्ची ने बाथरूम में पानी डाला। पानी डालते ही वहां पर तेज धमाका हुआ और वह जोर से चीख पड़ी। आसपास मौजूद शिक्षक और छात्र दौड़कर बाथरूम की ओर पहुंचे, जहां बच्ची को झुलसा हुआ पाया। Blast in school toilet स्कूल प्रबंधन ने तत्काल झुलसी बच्ची को सामने ही मौजूद अस्पताल भेजा। वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को बर्न एंड ट्रामा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां पर झुलसी बच्ची का उपचार किया जा रहा है।

Read more : Panchayat Election : पंचायत चुनाव में हार गए प्रत्याशी से मतदान दल को बनाया बंधक, ईंट और पत्थर फेंके, पुलिस को भी नहीं छोड़ा

क्या है सोडियम

सोडियम एक क्षारीय धातु है। यह इतनी नरम होती है कि इसे चाकू से आसानी से काटा जा सकता है। यह पानी और हवा के संपर्क में आते ही तेजी से प्रतिक्रिया करती है। इसलिए इसे केरोसिन तेल में डुबाकर रखा जाता है। Blast in school toiletयह पानी के साथ प्रतिक्रिया करके हाइड्रोजन गैस और सोडियम हाइड्राक्साइड बनाती है, जिससे आग लगने की संभावना होती है। इसका उपयोग रासायानिक, दवा उद्योग, सोडियम आधारित बैटरी और टाइटेनियम व अन्य धातुओं को परिशुद्ध करने में होता है। सोडियम अत्यधिक ज्वलनशील होता है, इसलिए इसे खुली हवा में नहीं रखा जाता। पानी या नमी के संपर्क में आने पर यह विस्फोट कर सकता है। शरीर के लिए भी आवश्यक है। नमक के रूप में कोशिकाओं के कार्यों को नियंत्रित करता है। अधिक मात्रा में सेवन से स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।

Related articles

Mishra Sweets