Monday, March 10, 2025

Panchayat Election : पंचायत चुनाव में प्रत्याशी का हंगामा, लोगों को बोला–तुमने मुझे वोट क्यों नहीं दिया, तेरी वजह से मैं हार गया, तुम सबको जान से मार दूंगा

Panchayat Election जिले के पुसौर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम गोतमा में एक मतदान विवाद को लेकर एक परिवार को धमकी देने का मामला सामने आया है। जिसमें पीड़ित परिवार ने अपनी और परिवार की सुरक्षा को लेकर पुसौर थाना प्रभारी को आवेदन देकर धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

रायगढ़। Panchayat Election जिले के पुसौर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम गोतमा में एक मतदान विवाद को लेकर एक परिवार को धमकी देने का मामला सामने आया है। जिसमें पीड़ित परिवार ने अपनी और परिवार की सुरक्षा को लेकर पुसौर थाना प्रभारी को आवेदन देकर धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।घटना के संबंध में पीड़ित अनादि गुप्ता ने थाना पुसौर में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि कुछ लोगों ने उनके घर के सामने पहुंचकर उन्हें और उनके परिवार को गालियां दीं। पीड़ित के अनुसार, कृष्ण कुमार सिदार, साहेब राम चौहान, फागू लाल चौहान समेत अन्य 10-15 लोग उनके घर के पास आकर बोले, तुमने आशीष को वोट नहीं दिया है, सुधर जाओ, वरना तुम्हारे बेटों को जान से मार देंगे।

गांव निकाला की दी धमकी

इस घटना के बाद पीड़ित ने किसी तरह अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए उन लोगों को समझाया, जिसके बाद वे घर लौट गए। लेकिन अगले दिन फिर से कुछ लोग उनके घर पहुंचे और उन्हें गाली-गलौज करते हुए धमकाया कि उन्हें गांव से बाहर निकाल दिया जाएगा।

Read more : Ambikapur airport : अंबिकापुर एयरपोर्ट से नहीं मिल रहे है यात्री, एयरलाइंस ने बंद की फ्लाइट, दो दिनों से नहीं उड़ा एक भी जहाज

परिवार में डर का माहौल

पीड़ित ने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि उन्हें डर है कि अगर भविष्य में उनके परिवार के किसी सदस्य के साथ कोई अप्रिय घटना होती है, तो इसके लिए वही लोग जिम्मेदार होंगे। उन्होंने इन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है और सुरक्षा की गुहार भी लगाई है। पुसौर थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई है।

Related articles

Mishra Sweets