Husband wife conflict कोरबा में कटघोरा थानांतर्गत एक पति ने अपनी पत्नी पर पेट्रोल डालकर आगे के हवाले कर दिया। विवाह के 6 वर्ष बीतने के बाद जिस तरह से उनकी संतान नहीं हो रही थी..
कोरबा। Husband wife conflict कोरबा में कटघोरा थानांतर्गत एक पति ने अपनी पत्नी पर पेट्रोल डालकर आगे के हवाले कर दिया। विवाह के 6 वर्ष बीतने के बाद जिस तरह से उनकी संतान नहीं हो रही थी, उससे पति गोपाल अग्रवाल काफी परेशान था और पत्नी को इस बात का दोषी मानते हुए उसके साथ अक्सर मारपीट किया करता था। पता चला है कि किराना व्यवसायी गोपाल अग्रवाल ने बांगो निवासी भावना बरेठ से दूसरा विवाह किया।
अक्सर करता था मारपीट
लगभग 6 वर्ष पहले दोनों शादी के बंधन में बंधे थे लेकिन इनके यहां औलाद ने जन्म नहीं लिया। बताया जाता है कि गोपाल की पहली पत्नी भी निःसंतान रहते हुए मौत को प्राप्त हो गई थी। उसके बाद भावना से गोपाल ने विवाह किया था। संतान न होने के कारण गोपाल भावना से भी अक्सर मारपीट किया करता था। उसे उसके मायके भी कई बार छोड़ आया था।
लोगों ने अस्पताल पहुंचाया
जिले की ढेलवाडीह सुतरा मार्ग पर निवासरत भावना अग्रवाल नामक महिला पर उसके पति गोपाल अग्रवाल ने ही पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। बुरी तरह झुलसी भावना को मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने ढेलवाडीह कॉलोनी के दुर्गा पंडाल के समीप मूर्छित अवस्था में देखा तो उसे पुलिस की मदद से अस्पताल दाखिल कराया जहां उसका इलाज चल रहा है।