Drug paddlers arrested: मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपियों को दबोचा, एनडीपीएस एक्ट के तहत भेजा गया जेल
अंबिकापुर। नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ सरगुजा पुलिस द्वारा अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शहर में नशे के सामान की सप्लाई करने वाले 3 युवकों को गिरफ्तार (Drug paddlers arrested) किया है। इनके पास से कोरेक्स कफ सिरप समेत करीब 1.50 लाख रुपए की नशीले इंजेक्शन व टैबलेट जब्त किया गया है। पुलिस ने तीनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
दरअसल कोतवाली पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिल रही थी कि शहर के मायापुर चांदनी चौक के पास रहने वाले 2 युवक व महादेव गली बौरीपारा निवासी एक युवक द्वारा नशे का अवैध कारोबार (Drug paddlers arrested) किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई की।
Drug paddlers arrested: ये हैं पकड़े गए आरोपी
गिरफ्तार आरोपियों (Drug paddlers arrested) में शहर के मायापुर चांदनी चौक निवासी अनिल गुप्ता पिता स्व. मंगल साव 33 वर्ष, महादेव गली बौरीपारा निवासी चंदन सोनी पिता स्व. कन्हैया प्रसाद सोनी 30 वर्ष व चांदनी चौक मायापुर निवासी अजीत सिंह पिता स्व. हृदय नारायण सिंह 42 वर्ष शामिल हैं।