Monday, March 10, 2025

Panchayat Election : पंचायत चुनाव में मतदाताओं से धोखा, प्रत्याशी ने बांटे नकली चांदी के गहने, ग्रामीणों में आक्रोश, अब चुनाव दोबारा कराने की मांग

Panchayat Election ग्राम पंचायत चुनाव का दूसरा चरण दिनांक 20 फरवरी को होने जा रहा है। चुनाव को लेकर पंच, सरपंच, जनपद पंचायत के प्रत्याशी दम खम के साथ मैदान में उतरे हुए है।

कवर्धा। Panchayat Election ग्राम पंचायत चुनाव का दूसरा चरण दिनांक 20 फरवरी को होने जा रहा है। चुनाव को लेकर पंच, सरपंच, जनपद पंचायत के प्रत्याशी दम खम के साथ मैदान में उतरे हुए है। लोभ लुभावन वादे के साथ ग्राम पंचायत बोड़तरा खुर्द में 150 से अधिक नकली ज्वेलरी बिल के साथ नकली चांदी वितरण किया गया है। वहीं ग्रामीण मतदाता इस बात को लेकर आक्रोश में है।

Panchayat Election जेवर को जला कर देखा

बता दें कि यह पूरा मामला कबीरधाम जिले के ग्राम पंचायत बोड़तरा खुर्द का है। जहां अमित शर्मा नाम के प्रत्याशी ने पूरे गांव में नकली बिल और नकली चांदी के ज्वेलरी मतदाताओं को लुभाने के लिए बांट दिया। Panchayat Election वहीं जब ग्रामीणों को शक हुआ तो उन्होंने असली नकली ज्वेलरी की पहचान के लिए पायल और बिछिया को जलाया तो पाया कि सभी नकली है।

Also Read: Minister Laxmi Rajwade: पति के साथ बाइक पर बैठकर वोटिंग करने पहुंचीं कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, फिर लाइन में लगकर किया मतदान- देखें Video

सराफा दुकान वाला बोला

इस मामले में गांव के सराफा व्यापारी का कहना है कि मैने सिर्फ एक नग पायल बेचा है, जिसका बिल पर्ची मेरे पास है। हमारे प्रतिष्ठान को नुकसान पहुंचाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। Panchayat Election वहीं प्रत्याशी को लेकर ग्रामीणों में भी आक्रोश व्याप्त है।

Related articles

Mishra Sweets