Monday, March 10, 2025

High voltage drama : हाई पावर टावर के ऊपर चढ़कर देने लगा आत्महत्या की धमकी, ससुराल में पति का ड्रामा, पत्नी सामने आई तब टावर से उतरा

High voltage drama सोले फिल्मकी तरह एक वाक्या भिलाई तीन में देखने को मिला। ग्राम गनियारी में एक व्यक्ति हाई पावर टावर पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी देने  लगा।

भिलाई।  High voltage drama सोले फिल्मकी तरह एक वाक्या भिलाई तीन में देखने को मिला। ग्राम गनियारी में एक व्यक्ति हाई पावर टावर पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी देने  लगा। उसकी हरकत से गांव में हड़कंप मच गया। दरअसल, होरीलाल अपनी नाराज पत्नी को लेने के लिए ससुराल आया था। जहां किसी घरेलू विवाद के कारण वह मानसिक रूप से आहत महसूस कर रहा था। पुलिस की सूझबूझ से उसकी जान बचाई गई।

High voltage drama पत्नी से मांगा वादा

भिलाई तीन थाना पुलिस ने बताया कि मंगलवार को उसने नशे की हालत में हाई पावर टावर पर चढ़ने का फैसला किया।  25 फीट ऊपर टावर पर खड़े होकर बार-बार आत्महत्या की धमकी देने लगा। यह देख गांववालों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जिसमें आरक्षक कुंदन सिंह भी शामिल थे। High voltage drama उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और होरीलाल को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह किसी की बात मानने को तैयार नहीं था। ऐसे में पुलिस ने उसकी पत्नी को बुलवाया। पत्नी को देखकर होरीलाल थोड़ा शांत हुआ, लेकिन उसने टावर से उतरने के लिए शर्त रखी कि उसकी पत्नी उसे घर ले जाने का वादा करे।

Read more : Panchayat Election : ठेठ सरगुजिह अंदाज में हुआ मतदान दल का स्वागत, मैनपाट में कल डाले जाएंगे पंचायत चुनाव के वोट, देखिए स्वागत का शानदार वीडियो

तब टावर से उतरा युवक

पुलिस ने उसकी पत्नी को समझाया और जब उसने वादा किया, तब होरीलाल सहज हुआ। हालांकि, उसने यह भी मांग रखी कि पुलिस वहां से हट जाए, तभी वह नीचे उतरेगा। आरक्षक कुंदन सिंह ने सूझबूझ दिखाते हुए अपनी वर्दी बदल ली और ग्रामीणों के बीच खड़े हो गए। High voltage drama जब होरीलाल को यकीन हो गया कि पुलिस चली गई है, तो वह धीरे-धीरे नीचे उतरने लगा। जैसे ही वह नीचे पहुंचा, पुलिस ने उसे सुरक्षित पकड़ लिया और उसकी मानसिक स्थिति को देखते हुए उसे उसकी पत्नी के साथ घर भेज दिया। पुलिस ने दंपति को समझाया कि किसी भी विवाद का समाधान बातचीत से किया जाना चाहिए। आरक्षक कुंदन सिंह की सूझबूझ और पुलिस टीम की तत्परता से एक बड़ी त्रासदी टल गई।

Related articles

Mishra Sweets