Sunday, November 24, 2024

एनएच पर बस और ट्रक में जोरदार भिडंत, 1 दर्जन से अधिक यात्री व ड्राइवर घायल, मची चीख-पुकार

0 अंबिकापुर-रामानुजगंज नेशनल हाईवे पर अंवराझरिया घाट पर देर रात हुआ हादसा, झारखंड से यात्रियों को लेकर रायपुर जा रही थी बस, ट्रक में फंसे ड्राइवर को कड़ी मशक्कत के बाद निकल गया बाहर, मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर

अंबिकापुर। अंबिकापुर-रामानुजगंज नेशनल हाईवे पर अंवराझरिया घाट पर बुधवार की रात यात्रियों से भरी बस और ट्रक में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इससे घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। हादसे में बस में सवार 1 दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। वहीं ट्रक ड्राइवर भी काफी देर तक वाहन में फंसा रहा। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद ट्रक ड्राइवर को बाहर निकाला। ट्रक ड्राइवर की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बलरामपुर अस्पताल के डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया है।

गौरतलब है कि झारखंड से झारखंड से रायपुर को चलने वाली रॉयल बस बुधवार की रात झारखंड से यात्रियों को लेकर रायपुर जा रही थी। बस यात्रियों से पूरी भरी थी।

बस रामानुजगंज-अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर अंवराझरिया घाट के पास पहुंची थी कि अंबिकापुर से आ रहे कलिंकर लोड ट्रक से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद बस यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई। हादसे में 1 दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए।

सूचना मिलते ही बलरामपुर पुलिस हुआ हाईवे पेट्रोलिंग की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने बस से घायल यात्रियों को बाहर निकाला और बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया, यहां उनका उपचार जारी है।

काफी देर तक ट्रक में फंसा रहा ड्राइवर

बस से हुई भिड़ंत के बाद ट्रक का ड्राइवर काफी देर तक ट्रक में ही फंसा रहा। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला। ट्रक ड्राइवर के कमर के निचले हिस्से में गंभीर चोटें आई थीं। बलरामपुर से उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets