Birth day छत्तीसगढ़ में एक तरफ निकाय चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेसी नेता सदमे में डूबे हुए हैं। वहीं यूथ कांग्रेसी बीच सड़क आतिशबाजी के साथ अपने जिला अध्यक्ष का जन्मदिन मनाते दिखे।
रायपुर. Birth day छत्तीसगढ़ में एक तरफ निकाय चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेसी नेता सदमे में डूबे हुए हैं। वहीं यूथ कांग्रेसी बीच सड़क आतिशबाजी के साथ अपने जिला अध्यक्ष का जन्मदिन मनाते दिखे। जिसका खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ा। पुलिस ने वहां मौजूद दस कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया। यह पूरा मामला रविवार रात डीडी नगर थाना क्षेत्र का है।
Birth day पर SSP ने लगाई जमकर फटकार
यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष विनोद कश्यप समेत 10 कांग्रेस कार्यकर्ता सुंदर नगर चौक पर बीच सड़क आतिशबाजी कर Birth day केक काट रहे थे। इस दौरान आसपास के लोगों ने डायल 112 को कॉल कर इसकी शिकायत की, लेकिन वहां डायल 112 की टीम नहीं पहुंची। इस दौरान एसएसपी लाल उमेद गश्त पर निकले थे। उन्होंने आतिशबाजी और शोर-शराबे को देखकर तत्काल अपनी गाड़ी रोकी। जिला अध्यक्ष विनोद कश्यप समेत सभी से पूछताछ की। सभी आरोपियों को जमकर फटकार लगाई। साथ ही सभी को मौके से अरेस्ट किया।
बीच सड़क काटा केक
दरअसल यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बीच सड़क केक काटकर जन्मदिन Birth day मनाया। नेता विनोद कश्यप उर्फ भक्कू के समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की और फिर हंगामे के बीच केक भी काटा। इस बीच सड़क पर लोग परेशान होते रहे। जिसका वीडियो वायरल हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता पहले जयस्तंभ चौक पर केक काट रहे थे, जहां से सीएसपी अमन झा ने उन्हें चेतावनी देकर भगाया। इसके बाद यूथ कांग्रेस नेता भक्कू अपने समर्थकों के साथ सुंदर नगर चौक पर चले गए। यहां से एसएसपी लाल उमेद ने जिला अध्यक्ष समेत 10 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।
कोर्ट ने लगाई थी फटकार
2 सप्ताह पहले रायपुर में मुंबई-कोलकाता नेशनल हाइवे पर बीच सड़क केक काटने के केस में हाईकोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई थी। साथ ही 300 रुपए की चालानी कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर की थी। कोर्ट ने कहा था कि अगर कोई आम आदमी ऐसा करता तो उसे गुंडा-बदमाश बताकर जेल में डाल देते।