Monday, March 10, 2025

Suicide in cg : आत्मानंद स्कूल परिसर में युवक ने लगा ली फांसी, बाहरी युवक अंदर कैसा घुसा, क्यों लगाया मौत को गले

Suicide in cg जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के स्वामी आत्मानंद स्कूल परिसर में लगे पेड़ की टहनी में फांसी से झूलता युवक का शव मिला है।

जांजगीर चांपा। Suicide in cg जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के स्वामी आत्मानंद स्कूल परिसर में लगे पेड़ की टहनी में फांसी से झूलता युवक का शव मिला है। किस कारण से युवक ने आत्महत्या की है यह अज्ञात है, शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। शिवरीनारायण पुलिस से मिली जानकारी अनुसार आज सोमवार की सुबह करीबन 9 बजे स्कूल परिसर में युवक राम नारायण केवट 26 वर्ष का फांसी में लटका हुआ है Suicide in cgvमौके पर पुलिस टीम पहुंची और शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

Also Read: Minister Laxmi Rajwade: पति के साथ बाइक पर बैठकर वोटिंग करने पहुंचीं कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, फिर लाइन में लगकर किया मतदान- देखें Video

Suicide in cg का कारण अभी अज्ञात

परिजनों से पूछताछ में पता चला कि युवक राम नारायण केवट रोजी मजदूरी का काम करता था, परिवार की स्थित ठीक नहीं थी वहीं युवक की शादी 3 से 4 साल पहले हुई थी जिसके बाद पति पत्नी के बीच संबंध ठीक नहीं होने पर अलग अलग रहने लगे। Suicide in cg युवक घर से निकल गया और रात को वापस नहीं आया था। सुबह फांसी में लटका हुआ मिला है। किस कारण से आत्महत्या की है जानकारी अभी नहीं है। 

Related articles

Mishra Sweets