Huge road accident: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर-प्रयागराज हाइवे पर देर रात हुआ हादसा, गैस कटर से काटकर निकाले गए शव, सभी मृतक कोरबा जिले के हैं निवासी
कोरबा। कोरबा जिले के दर्री व जमनीपाली निवासी जायसवाल परिवार के 10 श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने शुक्रवार को बोलेरो से निकले थे। देर रात मिर्जापुर-प्रयागराज हाइवे पर बोलेरो की बस से आमने-सामने भिड़ंत (Huge road accident) हो गई। हादसे में बोलेरो सवार सभी 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि बस में सवार 19 यात्री घायल हो गए। हादसे में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। आलम ये रहा कि बोलेरो से शवों को गैस कटर से काटकर बाहर निकाला गया। कोरबा कलेक्टर ने 10 श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि की है।

कोरबा जिले के दर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत श्यामनगर निवासी ईश्वरी प्रसाद जायसवाल अपने परिवार समेत परिचतों के साथ बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 11 एमबी- 4202 में शुक्रवार को प्रयागराज महाकुंभ (Huge road accident) में स्नान करने जा रहे थे। बोलेरो में 10 लोग सवार थे। इसी बीच देर रात प्रयागराज जिला अंतर्गत मिर्जापुर-प्रयागराज हाइवे पर टूरिस्ट बस से बोलेरो की जबरदस्त भिड़ंत हो गई।

हादसे में बोलेरो सवार ईश्वरी प्रसाद जायसवाल समेत 10 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बस में सवार 19 यात्री घायल हो गए। सूचना मिलते ही प्रयागराज पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरु किया।
Huge road accident: गैसकटर से काटकर निकाले गए शव
हादसे में बोलेरो के भीतर मृत 10 श्रद्धालुओं के शव बूरी तरह से कुचल (Huge road accident) गए थे। आलम यह था कि बोलेरो से शवों को गैस कटर से काटकर बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही कोरबा जिला प्रशासन व एसपी ने प्रयागराज प्रशासन से संपर्क साधकर पूरी जानकारी ली।

वहीं बैग से मिले आधार कार्ड के आधार पर 2 श्रद्धालुओं की पहचान कर ली गई है, जबकि अन्य की शिनाख्त की जा रही है। मृतकों में सभी पुरुष शामिल हैं। उनकी उम्र 25 से 45 साल के बीच बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बस अपनी साइड से चल रही थी, जबकि बोलेरो जाकर भिड़ गई।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया संज्ञान
इस घटना से जहां कोरबा जिले में जहां शोक की लहर (Huge road accident) फैल गई है, वहीं हादसे का सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है। हादसे में बस सवार यात्रियों को भी गंभीर चोटें आई हैं। किसी का हाथ टूट गया है तो किसी का सिर फट गया है। सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।